Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट ने खड़ा किया विवाद, थर्ड अंपायर आए निशाने पर, एबी डिविलियर्स ने पूछा, हॉटस्पॉट कहां है?

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 02:01 PM (IST)

    ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाए। दूसरी पारी में पंत भारत को जीत की तरफ ले जाते दिख रहे थे लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले ने उनको पवेलियन जाने को मजबूर कर दिया और अब इस फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया है।

    Hero Image
    ऋषभ पंत तीसरे अंपायर के फैसले से दिखे नाखुश

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का आउट होना विवाद का मुद्दा बन गया है। पंत उस समय आउट हुए जब मैच अहम मोड़ पर था। भारत की जीतें पंत पर ही टिकी थी लेकिन थर्ड अंपायर ने रिव्यू में पंत को आउट देकर भारत की उम्मीदों को झटका दे दिया और फिर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया। लेकिन इसके बाद थर्ड अंपायर निशाने पर आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट मैच 25 रनों से जीत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम की और भारत में ऐतिहासिक जीत हासिल की। ये पहली बार हुआ है कि भारत को भारत में किसी टीम ने तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। पंत अगर आउट नहीं होते तो न्यूजीलैंड इस इतिहास को रचने से चूक सकती थी।

    यह भी पढ़ें- WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने खत्म की टीम इंडिया की बादशाहत, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना हुआ बहुत ही मुश्किल

    थर्ड अंपायर से हुई गलती

    बात मैच के तीसरे दिन की है। 22वें ओवर की चौथी गेंद एजाज ने फेंकी। पंत ने इसे डिफेंस किया और गेंद उनको छूकर हवा में गई और विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने कैच लपका। न्यूजीलैंड ने अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने टीम ने काफी कुछ सोचने के बाद रिव्यू लिया। रिव्यू में जब स्नीको मीटर आया तो उसमें हरकत दिखी। थर्ड अंपायर ने ये देखा और पंत को आउट दे दिया। यहीं पर विवाद खड़ो हो गया क्योंकी स्नीको मीटर में जब हरकत बताई गई जब गेंद, बैट और पैड तीनों के साथ थे। यहां समझ नहीं आ रहा था कि जो लाइन उभरी हुई दिख रही है वो गेंद के बैट से लगने के कारण है या फिर बैट के पैड के लगने के कारण है।

    पंत पवेलियन लौटते समय काफी निराश दिखे क्योंकि वह आश्वस्त नजर आ रहे थे कि वह आउट नहीं हैं और गेंद बैट से नहीं लगी। ड्रेसिंग रूम में भी वह इसी बात को लेकर गुस्से में दिखे और बात करते हुए नजर आए।

    डिविलियर्स ने उठाए सवाल

    पंत का आउट होना कई लोगों को हैरान कर रहा है। थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि जब कुछ पक्का नहीं था तो बल्लेबाज को बेनेफिट ऑफ डाउट क्यों नहीं दिया गया। इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी इस पर सवाल उठा दिए हैं। डिविलियर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "विवाद! एक बार फिर असमंजस की स्थिति। क्या पंत का बैट लगा था या नहीं? समस्या ये है कि जब गेंद बैट के पास आई तभी बल्लेबाज का बैट पैड से टकराया। स्नीको आवाज पकड़ता है। लेकिन ये कैसे पक्का करें कि आवाज किस चीज की थी। मुझे हमेशा इस बारे में चिंता होती है। ये टेस्ट मैच का अहम पल था। हॉटस्पॉट कहां है?

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड रच दिया इतिहास, 94 साल में जो नहीं हुआ था वो कर दिखाया, भारत को 3-0 से किया क्लीन स्वीप