WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने खत्म की टीम इंडिया की बादशाहत, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना हुआ बहुत ही मुश्किल
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हरा दिया है। इसी के साथ उसके आईसीसी डब्लयूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। वहीं न्यूजीलैंड को काफी फायदा मिला है। ये पहली बार जब किसी टीम ने भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इसी के साथ भारत की बादशाहत भी खत्म हो गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने भारत में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया। कीवी टीम ने मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 25 रनों से हरा जीत हासिल की। ये पहली बार है जब किसी टीम ने भारत में भारत को तीन या उससे ज्यादा टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इसी के साथ भारत की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं न्यूजीलैंड ने मजबूती से अपने कदम आगे बढ़ाए हैं।
टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 147 रनों की जरूरत थी। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन भारत को 121 रनों पर ढेर कर तीसर मैच जीत इतिहास रच दिया। इस जीत से कीवी टीम को डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में फायदा हुआ है। वहीं भारत को तगड़ा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने बदल दिया इतिहास, 94 साल में जो नहीं हुआ था वो कर दिखाया, भारत को 3-0 से किया क्लीन स्वीप
भारत की मुश्किलें बढ़ीं
टीम इंडिया शुरुआती दो टेस्ट मैच हारकर भी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी, लेकिन तीसरा मैच हारने के बाद उसकी बादशाहत खत्म हो गई है। वह अब दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम 14 मैचों में आठ जीत पांच हार और एक ड्रॉ के बाद 98 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। उसके अंक प्रतिशत 58.33 हैं। ऑस्ट्रेलिया के 14 मैचों में आठ जीत और तीन हार, एक ड्रॉ के बाद 90 अंक हैं लेकिन उसका जीत प्रतिशत भारत से ज्यादा है और इसलिए वो पहले नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 का है।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर आ गई है। उसके 11 मैचों में छह जीत और तीन हार के बाद 72 अंक और 54.55 प्रतिशत अंक हैं।
Mumbai magic! The first team to win a Test series 3-0 in India. Scorecard | https://t.co/NESIs2xCWN #INDvNZ pic.twitter.com/NsfcNgww8q
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 3, 2024
ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम
भारत ने पिछली दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेले थे। इस बार अगर उसे फाइनल खेलना है तो फिर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी और सीरीज के ज्यादा से ज्यादा मैच अपने नाम करे। भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करनी हैं तभी उसका तीसरी बार फाइनल खेलने का सपना पूरा हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।