Move to Jagran APP

IND vs NZ ODI: वनडे में हार्दिक के बिना शिखर धवन के नेतृत्व में उतरेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

IND vs NZ ODI टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगी। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कब-कब होंगे मैच।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurPublished: Wed, 23 Nov 2022 09:48 AM (IST)Updated: Wed, 23 Nov 2022 09:48 AM (IST)
IND vs NZ ODI: वनडे में हार्दिक के बिना शिखर धवन के नेतृत्व में उतरेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
IND vs NZ ODI: शिखर धवन के नतृत्व में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है। इस जीत के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वनडे सीरीज है, जिसकी कमान अनुभवी शिखर धवन के पास है। अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले अब टीम इंडिया के लिए हर मैच जरूरी होगा क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है और टीम इंडिया के पास इस ट्रॉफी को जीतने का बेहतरीन मौका है।

prime article banner

शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान शिखर धवन के पास है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि इस सीरीजी का समापन 30 नवंबर को हो जाएगा।

वनडे मैच का शेड्यूल

पहला वनडे- 25 नवंबर, इडेन पार्क ऑकलैंड

दूसरा वनडे- 27 नवबर, सेडॉन पार्क हैमिल्टन

तीसरा वनडे- 30 नवंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च,

वनडे मैच की बात करें तो भारतीय समयनुसार ये सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे।

हार्दिक पांड्या नहीं होंगे टीम का हिस्सा

इस वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम की कमान शिखर धवन को जबकि उप-कप्तान रिषभ पंत को बनाया गया है। इस सीरीज में उभरते हुए तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को मौका मिल सकता है, जिन्होंने आइपीएल 2022 में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की थी।

भारत का वनडे स्क्वॉड-

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वॉड-

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी।

टी20 की तरह यह सीरीज भी वीडियो प्लेफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा लेकिन यदि आप बिना किसी खर्च के इस सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसे देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: संजू और उमरान को मौका न देने पर बोले हार्दिक, यह मेरी टीम है कौन क्या बोल रहा; फर्क नहीं पड़ता

सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मिल सकती है जगह, जडेजा का फिट होना मुश्किल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.