Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Head To Head: न्‍यूजीलैंड भी नहीं रोक पाएगा भारत का विजयी रथ, टीम इंडिया लगाएगी जीत की हैट्रिक; यहां देखें सारे आंकड़े

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 04:26 PM (IST)

    IND vs NZ Head To Head चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। टीम इंडिया ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड ने भी अपने दोनों मुकाबले खेले हैं। दोनों ही टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है। अब 2 मार्च को दुबई में इन दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।

    Hero Image
    तीसरी जीत पर होगी भारत की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के अपने पहले 2 मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     ऐसे में आखिरी मैच अगर भारतीय टीम हार भी जाती है तो उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड भी पहले 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों को जीत हार से फर्क नहीं पड़ेगा।

    हैट्रिक पर होगी भारतीय टीम की नजर

    हालांकि, अपने आखिरी ग्रुप मैच को जीतकर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। कीवी टीम भी रोहित शर्मा एंड कंपनी का विजयी रथ नहीं रोक सकती है। दोनों टीमों के बीच वनडे में हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डाले तों भारत का पलड़ा भारी है। ऐसे में पहले से ही मैन इन ब्‍लू की जीत पक्‍की नजर आ रही है।

    ये भी पढ़ें: IND Vs NZ Pitch Report: बल्ले से होगा धूम-धड़ाका या गेंदबाजों का चलेगा जादू? जानें दुबई की पिच का हाल

    वनडे में कैसे हैं आंकड़े

    भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 60 मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर कीवी टीम 50 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 1 वनडे टाई और 7 मैच बेनतीजा रहे हैं। आंकड़ों से साफ है कि वनडे में भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड पर भारी पड़ती है। ऐसे में भारतीय टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही है। टीम इंडिया के कई बल्‍लेबाज अच्‍छी फॉर्म में भी हैं। 

    वनडे में हेड टू हेड

    • कुल मैच: 118 वनडे
    • भारत ने जीते: 60
    • न्‍यूजीलैंड ने जीते: 50
    • टाई रहे: 1
    • बेनतीजा रहे: 7

    चै‍पियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड

    चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक 1 बार ही टक्‍कर हुई है। इस दौरान कीवी टीम ने बाजी मारी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 (ICC KnockOut) में न्‍यूजीलैंड की टक्‍कर भारत से हुई थी। इस मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कोई मैच नहीं खेला गया है।

    ये भी पढ़ें: IND Vs NZ Playing 11: रोहित बाहर! पंत की एंट्री; अर्शदीप करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू? ये हो सकती भारत की प्लेइंग-11