Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 2nd Test Weather: दूसरे टेस्‍ट में भी बारिश बनेगी विलेन! जान लीजिए कैसा रहेगा पुणे का मौसम

    Updated: Tue, 22 Oct 2024 07:34 PM (IST)

    IND vs NZ 2nd Test Weather भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 24 अक्‍टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच गंवा चुकी भारतीय टीम दूसरे टेस्‍ट में वापसी की राह तलाशेगी। न्‍यूजीलैंड ने पहले टेस्‍ट में भारत को 8 विकेट से हराया था। बारिश ने इस मैच को प्रभावित किया था।

    Hero Image
    24 अक्‍टूबर से होगा दूसरे टेस्‍ट का आगाज। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 24 अक्‍टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच गंवा चुकी भारतीय टीम दूसरे टेस्‍ट में वापसी की राह तलाशेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यूजीलैंड ने पहले टेस्‍ट में भारत को 8 विकेट से हराया था। बारिश ने इस मैच को प्रभावित किया था। ऐसे में दूसरे टेस्‍ट के दौरान पुणे का मौसम कैसा रहेगा। बारिश विलेन बनेगी या मौसम साफ रहेगा, आइए जानते हैं।

    24 अक्‍टूबर को पुणे का मौसम

    24 अक्‍टूबर को पुणे का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्‍यूनतम 17 डिग्री रहने का अनुमान है। पहले दिन बारिश की जरा ही संभावना है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। गुरुवार को पुणे में हल्‍के बादल छाए रहेंगे। 26 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

    25 अक्‍टूबर को पुणे का मौसम

    25 अक्‍टूबर को पुणे का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्‍यूनतम 16 डिग्री रहने का अनुमान है। मैच के दूसरे दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, हल्‍के बादल छाए रहेंगे और 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

    26 अक्‍टूबर को पुणे का मौसम

    26 अक्‍टूबर को पुणे के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्‍यूनतम 16 डिग्री रहने का अनुमान है। भारत न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट के तीसरे दिन अच्‍छी धूप निकलेगी। बादल छाने की भी कोई संभावना नहीं है। तीसरे दिन प्‍लेयर्स से लेकर फैंस तक को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

    चौथे दिन पुणे का मौसम

    27 अक्‍टूबर को भी पुणे के मौसम में गर्मी देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्‍यूनतम 16 डिग्री रहने का अनुमान है। बारिश की 5 प्रतिशत संभावना जताई गई है। सुबह के समय हल्‍के बादल भी छाए रहेंगे। थोड़-बहुत हवा चलने की भी आंशका है।

    ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: न्‍यूजीलैंड महिला टीम ने भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए किया टीम का एलान, पॉली इंग्लिस को पहली बार मिली जगह

    आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम

    दूसरे टेस्‍ट के आखिरी दिन पुणे का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्‍यूनतम 18 डिग्री रह सकता है। 28 अक्‍टूबर को पुणे में हल्‍की बारिश की आशंका है। हल्‍के बादल भी छाए रहेंगे। 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test में Virat Kohli के निशाने पर होंगे Don Bradman सहित दिग्‍गजों के महारिकॉर्ड, 20 रन से शुरू हो जाएगा कारवां