Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs NZ 1st T20I Weather Report : फैंस के लिए आई बुरी खबर! बारिश के चलते धुल सकता है मैच

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 08:38 AM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार वेलिंगटन में शुक्रवार को मैच के दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। न्यूजीलैंड की वेदरवॉच के अनुसार सुबह बारिश की 98% संभावना है जो दोपहर तक 73% और शाम तक 60% तक कम हो जाएगी।

    Hero Image
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएग पहला टी20 मैच।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के समापन के बाद भारत तथा न्यूजीलैंड तीन दिवसीय टी20I सीरीज खेलेंगे। वेलिंगटन में शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच पहला टी20I मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी के बिना उतरेगी। सीनियर प्लेयर की गैर मौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हार्दिक भारतीय कप्तान के रूप में अपनी चौथी जीत हासिल करने की उम्मीद करेंगे। 28 वर्षीय ने पहले आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जहां उन्होंने दोनों मैच जीते और फिर अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम टी20I में उन्हें फिर से कप्तानी करने का मौका मिला था।

    बारिश होने की संभावना

    वेलिंगटन स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के पास कई सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। जो मैदान में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे, लेकिन संभावना है कि उन्हें प्रदर्शन करने का मौका भी न मिले। क्योंकि बारिश से खेल खराब होने की बहुत अधिक संभावना है।

    शाम को 60 प्रतिशत बारिश की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार वेलिंगटन में शुक्रवार को मैच के दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। न्यूजीलैंड की वेदरवॉच के अनुसार, सुबह बारिश की 98% संभावना है, जो दोपहर तक 73% और शाम तक 60% तक कम हो जाएगी। पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय लोकल समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है। (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) और उस समय शहर में बारिश की 54% संभावना है।

    वहीं तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, ऐसे में अगर मैच होता है तो उस स्थिति में काफी ठंड होगी। जहां तक ​​वेलिंगटन के विकेट का सवाल है, यहां बल्लेबाजी करना बहुत आसान है। यहां काफी रन बनने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Ind vs NZ 1st T20I Preview: टी-20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 'आक्रामक' शुरुआत को तैयार भारत

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद मैदान में उतरेगी भारत और न्यूजीलैंड टीम, किसके फेवर में हैं आंकड़े

    comedy show banner
    comedy show banner