Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs NZ 1st T20I Preview: टी-20 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 'आक्रामक' शुरुआत को तैयार भारत

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 07:55 AM (IST)

    Ind vs NZ 1st T20I Preveiw पहले मैच के लिए इशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे लेकिन प्रबंधन की नजरें रिषभ पंत पर भी होंगी। प्रबंधन पंत को शीर्ष क्रम में उतार सकता है। गिल न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं।

    Hero Image
    Ind vs NZ 1st T20I Preview (AP Photo)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप की असफलता को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच से नई शुरुआत करेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 'युवा और निडर' खिलाड़ियों की यह टीम पुरानी खेल शैली को बदलकर आक्रामक क्रिकेट खेलने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। यूएई में पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में हार के बाद भारत ने आक्रामक शैली अपनाई थी, लेकिन अगला विश्व कप आने तक भारत के शीर्ष बल्लेबाज खराब फार्म से जूझते नजर आए और इसका खामियाजा हमें सेमीफाइनल में हारकर उठाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगला विश्व कप दो साल दूर है और भारत के पास इंग्लैंड सरीखे आक्रामक रवैये के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की पहचान करने का पर्याप्त समय है। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड दौरे के साथ होगी। खुद कप्तान हार्दिक भी ऐलान कर चुके हैं, उनकी टीम ने 2024 में विंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण भी संकेत दे चुके हैं कि प्रबंधन टी-20 के विशेषज्ञों को टीम में शामिल करने के इच्छुक हैं, जो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के अनुसार खेल सके। टी-20 विश्व कप में विराट कोहली शानदार फार्म में थे, लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल की खराब फार्म की फाफी आलोचना हुई थी। संभव है कि ये तीनों अगले टी-20 विश्व कप में न दिखें। ऐसे में इन खिलाड़ियों का विकल्प भारत को ढूंढना होगा।

    इशान-शुभमन करेंगे ओपन : पहले मैच के लिए इशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, लेकिन प्रबंधन की नजरें रिषभ पंत पर भी होंगी। प्रबंधन पंत को शीर्ष क्रम में उतार सकता है। गिल न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं और उनके टी-20 में पदार्पण करने की पूरी संभावना है। वहीं, बीते 12 महीने में इशान किशन को नियमित तौर पर शीर्ष क्रम में मौका दिया गया है और उनके पास अपनी जगह मजबूत करने का अच्छा मौका रहेगा।

    चहल-कुलदीप को मिलेगा मौका : टी-20 में खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण बीच के ओवरों में अंगुली के स्पिनरों द्वारा विकेट नहीं चटकाना भी है। कीवी टीम के विरुद्ध कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक बार फिर एक साथ गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है। वहीं, वा¨शगटन सुंदर भी इटीम में वापसी को बेताब हैं और उन्हें भी बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की आशा होगी।

    उमरान पर निगाहें : भारत को जसप्रीत बुमराह के साथ एक ऐसे गेंदबाजी की तलाश है जो तूफानी गति से गेंदबाजी कर सके और ऐसे में टीम के पास दांव खेलने के लिए उमरान मलिक मौजूद हैं। आस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड में भी भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के नई गेंद साझा करने की उम्मीद है।

    वापसी करने उतरेगा न्यूजीलैंड : दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड केन विलियमसन की अगुआई में अपनी मजबूत टीम उतारेगा। भारत की तरह न्यूजीलैंड की टीम भी विश्व कप की हार से उबर रही है और मजबूत वापसी करने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में अन्य तेज गेंदबाजों को आजमाने की उम्मीद है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल भी सीरीज में नहीं खेलेंगे और ऐसे में पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी डेवोन कान्वे और फिन एलेन के कंधों पर होगी।

    टीम इस प्रकार हैं

    भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिषभ पंत, इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वा¨शगटन सुंदर, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

    न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कान्वे, लाकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

    comedy show banner
    comedy show banner