Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NED T20 World Cup: टी20 फॅार्मेट में भारत का नीदरलैंड्स से नहीं हुआ है आमना-सामना, दिलचस्प होगा मुकाबला

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 06:30 PM (IST)

    पहली बार टीम इंडिया टी20 फॅार्मेट में नीदरलैंड्स टीम का सामना करने वाली है। इसलिए टी20 मुकाबलों में दोनों टीमों का आमने-सामने का कोई रिकॅार्ड नहीं है। हालांकि विश्व कप 2003 और विश्वकप 2011 में भारत का सामना नीदरलैंड्स से हो चुका है।

    Hero Image
    गुरुवार को भारत का सामना नीदरलैंड्स से होगा। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 2022 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को उतरने वाली है। पिछले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, नीदरलैंड्स टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था इसलिए उसे इस मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पहली बार टीम इंडिया टी20 फॅार्मेट में नीदरलैंड्स टीम का सामना करने वाली है। टी20 मुकाबलों में दोनों टीमों का आमने-सामने का कोई रिकॅार्ड नहीं है। हालांकि विश्व कप 2003 और विश्वकप 2011 में भारत का सामना नीदरलैंड्स से हो चुका है। हालांकि यह दोनों वनडे मुकाबले थे। दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

    भारत और नीदरलैंड्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब--

    कब होगा भारत और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-12 का यह मैच?

    भारत और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-12 का यह मैच 27 अक्टूबर, गुरुवार को होगा।

    कहां होगा भारत और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-12 का यह मैच?

    भारत और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-12 का यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

    कितने बजे शुरू होगा भारत और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-12 का यह मैच?

    भारत और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-12 का यह मैच दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा।

    बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को दो मैच खेले जाएंगे। भारत और नीदरलैंड्स के मैच से पहले इस मैदान पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है क्योंकि पहले मुकाबले में उसे जिम्बाब्वे के साथ 1-1 अंक बांटना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें: IND vs NED Sydney Weather Report: भारत और नीदरलैंड्स के बीच कैसा रहेगा मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट