IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल की इस जगह से होगी छुट्टी, एजबेस्टन में उनकी पोजीशन पर दिख सकता है नया चेहरा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला कर सकता है। यशस्वी से एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनकी पोजिशन छिन सकती है। इसका कराण पहले टेस्ट मैच में उनका कैच छोड़ना था जिसके बाद उनकी जगह पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में यशस्वी जायसवाल सभी की निगाहों में खटके थे। इसका कारण उनकी बैटिंग नहीं थी बल्कि उनकी फील्डिंग थी। यशस्वी ने पहले मैच में कई कैच छोड़े थे और ये काम उन्होंने स्लिप में रहते हुए किया था। ऐसे में एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे मैच में यशस्वी पर गाज गिर सकती है।
यशस्वी ने पहली पारी में शतक जमाया था। दूसरी पारी में उनका बल्ला चला नहीं था। यशस्वी ने ओली पोप, बेन डकेट के कैच छोड़े। दूसरी पारी में भी उन्होंने बेन डकेट का कैच छोड़ा था। इसी कारण यशस्वी की जमकर आलोचना हुई थी और अब अगले मैच में उनको लेकर बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- RCB को चैंपियन बनाने वाले कोच को मिला प्रमोशन, इंग्लैंड की टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया हेड कोच
स्लिप से होगी छुट्टी
यशस्वी स्लिप में फील्डिंग करते हैं और एजबेस्टन में सोमवार को प्रैक्टिस के दौरान ऐसे संकेत मिले हैं कि यशस्वी की स्लिप से छुट्टी हो सकती है। वह अभ्यास के दौरान स्लिप में कैच प्रैक्टिस करते हुए दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि यशस्वी दूसरे टेस्ट मैच में अब स्लिप में दिखाई नहीं देंगे। यशस्वी की जगह साई सुदर्शन को स्लिप में फील्डिंग करते हुए देखा गया। ऐसे में दूसरे टेस्ट में स्लिप में अगर सुदर्शन फील्डिंग करते हुए दिखाई दें तो हैरानी नहीं होगी।
सोमवार को फील्डिंग कोच टी दिलीप ने प्रैक्टिस कराई जिसमें करुण नायर पहली स्लिप पर दिखे तो केएल राहुल दूसरी स्लिप पर। कप्तान शुभमन गिल को तीसरी स्लिप पर देखा गया। वहीं ध्रुव जुरेल को शॉर्ट लेग पर अभ्यास करते हुए देखा गया।
ऐसे की प्रैक्टिस
मैच जैसे हालात बनाने के लिए टीम ने काले कपड़े से एक स्पॉट बनाया जिसके पीछे से टी दिलीप ने स्लिप फील्डरों को कैच दिए। जिससे खिलाड़ियों के रिएक्शन टाइम और रिफलेक्सेस को परखने में मदद मिली। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने हाई कैच की प्रैक्टिस की और इस दौरान सहायक कोच रायन टेन डोश्चे उनके साथ रहे। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने एक और बैच को कैचिंग प्रैक्टिस कराई। हेडिंग्ले में भारत की फील्डिंग काफी खराब रही थी। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया इसमें सुधार करना चाहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।