IND vs ENG: नीतीश रेड्डी हुए बाहर तो किसे मिलेगा मौका? ये खिलाड़ी हैं दावेदार, एक तो दिखा चुका है जलवा
मैनचेस्टर में खेले जाने वाले अहम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सामने चोटों की मुसीबत आन खड़ी हुई है। आकाशदीप और अर्शदीप के बाद नीतीश कुमार रेड्डी भी चोटिल हो गए हैं। नीतीश तो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब देखना ये है कि अगले टेस्ट मैच में उनका विकल्प कौन होगा?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले अहम झटका लगा है। आकाशदीप और अर्शदीप सिंह की चोटों से जूझ रही टीम इंडिया को नीतीश कुमार रेड्डी की भी सेवाएं नहीं मिलेंगी। घुटने में चोट के कारण वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। नीतीश को तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिला था और उनका ऑलराउंडर खेल भारत को अगले टेस्ट मैच में भी फायदा पहुंचा सकता था। अब चूंकि वह नहीं है तो कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की चिंताएं बढ़ गई हैं।
भारत के लिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच काफी अहम है। टीम इंडिया अगर ये मैच नहीं जीतती है तो फिर उसका सीरीज पर कब्जा करना संभव नहीं है। इंग्लैंड में 2007 के बाद पहली सीरीज जीतने के लिए भारत को इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए होगी। अब सवाल ये है कि नीतीश की जगह टीम इंडिया में किसे मौका मिलेगा?
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, ये ऑलराउंडर हुआ बाहर
कौन लेगा नीतीश रेड्डी की जगह?
शार्दुल ठाकुर
नीतीश रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से भारत की मदद कर सकते हैं। देखा जाए तो उनका समान विकल्प शार्दूल ठाकुर हैं। वह तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी भी कर सकते है। 2021 में ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में ठाकुर ने जो बल्ले से पारी खेली थी वो कोई नहीं भूल सकता। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उनको मौका मिला था जिसमें वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे। देखा जाए तो ठाकुर, नीतीश के सबसे सही विकल्प हैं।
अंशुल कंबोज
नीतीश का एक और विकल्प टीम में हाल ही में शामिल किए गए अंशुल कंबोज हो सकते हैं। मैनचेस्टर में अगर वह डेब्यू करें तो कोई हैरानी नहीं होगी। अंशुल इंडिया-ए से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेले थे और उन्होंने बल्ले से अच्छी पारी खेली थी। तनुष कोटियान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने इंडिया-ए को मजबूत किया था। अंशुल विशुद्ध टेस्ट गेंदबाज हैं और बल्ला चलाने का भी दम रखते हैं और इसलिए वह एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं।
ध्रुव जुरैल
एक और खिलाड़ी नीतीश की जगह ले सकता हैं वो हैं ध्रुव जुरैल। जुरैल यूं तो विकेटकीपर हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट अगर पांच गेंदबाजों के साथ जाने की नीति अपनाए तो जुरेल को नीतीश के स्थान पर मौका मिल सकता है। हालांकि, इसकी संभावना कम है और टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को साथ लेकर उतरना चाहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।