IND vs ENG: आईपीएल के दोस्त लॉर्ड्स में बने दुश्मन, इंग्लैंड के खिलाड़ी ने नीतीश रेड्डी पर निकाली भड़ास
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जमकर स्लेजिंग देखने को मिली। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर ताने कसे। इसी दौरान आईपीएल में साथ खेल चुके दो खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी पीछे नहीं रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जमकर नाटक देखने को मिला है। मैच के तीसरे दिन के आखिरी पलों में जब से जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने की कोशिश की तब से माहौल गरमा गया। हर दिन अब दोनों टीमों के खिलाड़ी कुछ न कुछ करते हैं। मैच के पांचवें दिन भी मामला शांत नहीं हुआ और इसने आईपीएल के दोस्त दुश्मन बन गए।
क्रॉली ने जब तीसरे दिन के आखिरी पलों में समय बर्बाद किया था तो भारतीय टीम के खिलाड़ी उन पर भड़क गए थे और जमकर छींटाकशी कर रहे थे। शुभमन गिल ने तो काफी कुछ कहा था। उनका साथ दिया था केएल राहुल, करुण नायर और नीतीश कुमार रेड्डी ने। इन चारों की जमकर बहस हुई थी। नीतीश को इसका असर पांचवें दिन देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लंच से पहले अंग्रेजों को विकेट परोस देती है टीम इंडिया, इंग्लैंड में सामने आया अजब आंकड़ा
हैरी ब्रूक ने किया स्लेज
वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद जब नीतीश कुमार रेड्डी बैटिंग करने आए और विकेट पर पैर जमाने की कोशिश की तो हैरी ब्रूक ने उनको जमकर स्लैज किया। ये दोनों 2024 तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद में एक साथ खेलते थे। लेकिन इस मैच में दोनो दुश्मन की तरह पेश आए। हैरी ब्रूक ने 30वें ओवर में नीतीश से कहा, "तुम क्या सोचतो हो कि तुम क्या हो?मैं जानता हूं कि जब हम सनराइजर्स में थे तुम कुछ नहीं कहते थे। ये आईपीएल नहीं है।"
सनराइजर्स ने नीतीश को अपने साथ ही बनाए रखा था, लेकिन ब्रूक को रिलीज कर दिया था। आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था। हालांकि, वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
स्टोक्स ने भी दिया साथ
नीतीश के पीछे सिर्फ ब्रूक ही नहीं थे बल्कि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स भी पड़ गए थे। स्टोक्स के ओवर की आखिरी गेंद नीतीश ने डिफेंस की और इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ने उनसे काफी कुछ कहा। नीतीश ने आवेश में आकर कुछ भी नहीं कहा और चुपचाप अपने काम पर ध्यान देते रहे। क्रिस वोक्स बाद में उनका विकेट लेने में सफल रहे। नीतीश ने 13 रन बनाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।