IND vs ENG: लॉर्ड्स विवाद पर फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड और इंग्लिश मीडिया को दिखाया आईना
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उस समय विवाद हो गया था जब इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने समय बर्बाद किया था और भारतीय खिलाड़ी उनसे लड़ बैठे थे। इसमें शुभमन गिल भी शामिल थे। गिल ने अब इस मामले पर अपनी बात रखी है।

विशेष संवाददाता, जागरण मैनचेस्टर: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के ओपनरों द्वारा जानबूझकर समय बर्बाद करने की रणनीति को 'खेल भावना के विरुद्ध' करार दिया है। गिल ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज 90 सेकेंड की देरी से क्रीज पर पहुंचे, जो किसी भी खेल की मर्यादा में नहीं आता।
मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गिल इस मुद्दे पर खुलकर बात रखी। तीसरे टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के बीच गर्मागर्म माहौल और आक्रामकता पर लगातार इंग्लिश मीडिया सवाल उठा रही थी। गिल ने स्पष्ट शब्दों में कहा, हां बहुत से लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं, तो मैं इसे एक बार स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उस दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास सात मिनट का खेल बचा था और वे क्रीज पर 90 सेकेंड की देरी से आए।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा जसप्रीत बुमराह. मैनचेस्टर में आग लगाने को तैयार!
10-20 सेकेंड की नहीं थी बात
गिल ने कहा, "ये 10 या 20 सेकेंड की बात नहीं है, 90 सेकंड की बात है। हर टीम परिस्थितियों के अनुसार समय का प्रबंधन करती है, हम भी करते हैं, लेकिन इसका एक तरीका होता है। अगर किसी को गेंद लगती है और फिजियो आता है, तो वह जायज है, लेकिन जानबूझकर 90 सेकेंड की देरी करना, यह खेल भावना में नहीं आता।"
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की और जैक क्राउली की देरी पर ताली बजाकर तंज भी कसा। मैदान पर बेन डकेट और अन्य खिलाडि़यों से भी भारतीय खिलाडि़यों की तीखी बातचीत हुई। गिल ने उस पल की भावनाओं को याद करते हुए कहा, हमने बहुत सी ऐसी चीजें देखीं, जो नहीं होनी चाहिए थीं। हमने जानबूझकर कुछ नहीं किया, लेकिन जब सामने ऐसी चीजें हो रही होती हैं, तो कभी-कभी भावनाएं अपने आप ही बाहर आ जाती हैं। जब आप किसी खेल में उतरते हैं, तो जीत की भावना सबसे ऊपर होती है, और ऐसे में अगर कोई सीमाएं पार करता है, तो जवाब आना स्वाभाविक है।"
पंत करेंगे विकेटकीपिंग
भारतीय कप्तान ने चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग करने की पुष्टि की। चोट के कारण पंत ने तीसरे टेस्ट में केवल 35 ओवर के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी, बाकी मैच में ध्रुव जुरैल ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। जुरैल का विकेट के पीछे प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा था। उन्होंने 25 बाई रन दिए थे और इंग्लैंड ने मैच को 22 रन से जीता था।
भारत को चाहिए जीत
टीम इंडिया चौथे मैच में जीत के इरादे उतरेगी और अगर उसे सीरीज अपने नाम करनी है तो फिर हर हाल में जीत चाहिए ही होगी। अगर ये मैच ड्रॉ भी होता है तो भारत के हाथ से सीरीज चली जाएगी। इस समय इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर चौथा मैच ड्ऱॉ रहता और आखिरी मैच भारत जीतता भी है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।