IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में हुआ जोरदार ड्रामा, Harry Brook की हरकत से नाराज हुए Pant; अंपायर से कर दी शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत का बल्ले से दबदबा रहा। कप्तान शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 269 रन बनाए और भारत ने पहली पारी में 587 का बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे और स्टंप्स तक उसका स्कोर 77/3 था। पहले दिन के खेल में पंत हैरी ब्रूक की हरकत से नाराज भी दिखे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant: बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला।
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की समय बर्बाद करने की रणनीति से बुरी तरह से भड़के हुए नजर आए। यह घटना रवींद्र जडेजा के 19वें ओवर के दौरान हुई, जब दिन का खेल खत्म होने वाला था। आइए जानते हैं ये पूरी घटना के बारे में।
Harry Brook की इस हरकत से Rishabh Pant हुए नाराज
दरअसल, शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत (IND vs ENG 2nd Test) ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसा। गिल ने रिकॉर्ड 269 रन की पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद टीम इंडिया के लिए आकाशदीप ने कमाल का खेल दिखाया और इंग्लैंड के 25 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिरे। दिन के खेल समाप्त होने से पहले हैरी ब्रूक पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नाराज होते दिखे।
यह इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर रहा, जिसमें रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर के दौरान ब्रूक (Harry Brook) जडेजा के सामने खेलने में असहज महसूस कर रहे थे। इस दौरान वह बार-बार समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे।
अंपायर से की शिकायत
बता दें कि हैरी ब्रूक हर गेंद खेलने के बाद वह जानबूझकर अपने ग्लव्स या हेलमेट ठीक करने लगते और कभी पिच के बीच में जाकर उसे थपथपाने लगते। उनका इरादा स्पष्ट था कि वह इस ओवर को ही दिन का आखिरी ओवर बनाना चाहते थे।
उनकी इस हरकत से ऋषभ पंत काफी निराज हुए और उन्होंने विकेट के पीछे से अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की और अंपायर से शिकायत भी की। पंत को यह कहते हुए सुना गया, "अंपायर, गेंदबाज तैयार है। यह क्या हो रहा है? हर गेंद पर?? वह हर गेंद पर तैयार होने में समय ले रहा है!"
पंत की शिकायत के बाद अंपायर ने ब्रूक को जल्दबाजी करने और समय बर्बाद न करने की सलाह दी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी ब्रूक के माइंडगेम से नाखुश दिखे और उन्होंने भी अंपायर से इसकी शिकायत की।
Pant constantly complaining about Brook 😂
“He’s taking time to get ready on every ball!”
Umpire finally steps in.
Bit of drama at Edgbaston! #INDvENG #RishabhPant #HarryBrook pic.twitter.com/Cpzj73UyJu
— Ankan Kar (@AnkanKar) July 3, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।