IND Vs ENG: कटक में खराब फ्लड लाइट्स के बाद ओडिशा सरकार ने सख्ती बरती, OCA को भेजा नोटिस; 10 दिन में मांगा जवाब
IND Vs ENG 2nd ODI Cuttack भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कैच में फ्लडलाइट में खराबी के कारण मैच करीब 30 मिनट तक बाथित रहा। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई (BCCI) को खूब ट्रोल किया। मैच के बाद खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने रविवार को सरकार ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) से इसको लेकर नोटिस भेजा है और 10 दिन के समय के अंदर स्पष्ट्रकरण मांगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND Vs ENG 2nd ODI Cuttack: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कैच में 'फ्लडलाइट' में खराबी के कारण मैच करीब 30 मिनट तक बाथित रहा।
इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई (BCCI) को खूब ट्रोल किया। मैच के बाद खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने रविवार को सरकार ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) से इसको लेकर नोटिस भेजा है और 10 दिन के समय के अंदर स्पष्ट्रकरण मांगा। बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से मात दी।
Ind vs Eng 2nd ODI: कटक में खराब फ्लडलाइट्स के चलते रुका मैच
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जब भारत ने 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए थे। तब लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के पार खड़ा टावर पूरी तरह से बंद होने से पहले टिमटिमाने लगा। इस दौरान भारताय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्द ही डगआउट में चले गए। वहीं, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी उनके पीछे चले गई।
ओसीए सूत्रों के अनुसार, टेक्निकल समस्या के कारण जनरेटर बंद हो गया और वहां पर मौजूद और एक नया जनरेटर को लगाने में समय लगा।
बता दें कि इस घटना के कारण मैच लगभग 30 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को असुविधा हुई। ओडिशा खेल विभाग द्वारा ओसीए को जारी एक पत्र में कहा गया है, ओसीए को व्यवधान के कारण के लिए एक विस्तृत स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और उन व्यक्तियों/एजेंसियों की पहचान करने और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए किए गए उपायों की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Jos Buttler की बुरी किस्मत, इंडिया से सीरीज हारे; Champions Trophy से स्टार खिलाड़ी को गंवा दिया
स्टेडियम की नवीकरण को लेकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ भी बातचीत होने की बात उन्होंने इस मौके पर अपनी बात कही। अब 10 दिन के अंदर ओडिशा क्रिकेट संघ को फ्लडलाइट खराब होने पर जवाब मांगा है। यह घटना घटने के कारण बारबाटी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले भी कई बार स्टेडियम से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
ओसीए सचिव संजय बेहरा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि बैकअप जनरेटर तुरंत फ्लडलाइट टॉवर तक नहीं पहुंच सके क्योंकि खिलाड़ियों की बस इसके पास खड़ी थी। बेहरा ने कहा कि ड्राइवर बस में नहीं था और उसे फोन किया गया और वाहन हटाने के लिए कहा गया जिसके बाद जनरेटर टॉवर तक पहुंच सका और बिजली बहाल हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।