Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG: इंग्लैंड ने कर दी बहुत बड़ी गलती, मैनचेस्टर में भारत की जीत हो गई पक्की? आंकड़े दे रहे गवाही

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:23 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। इस मैच में जीत दर्जकर भारतीय टीम 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक आंकड़े के मुताबिक ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले 11 मुकाबलों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम मुकाबला नहीं जीती है।

    Hero Image
    मैनचेस्टर में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तीन बदलाव किए हैं। अंशुल कंबोज का टेस्ट डेब्यू करवाया है। वहीं, करुण नायर की जगह साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने मैनचेस्टर में इससे पहले 9 बार टेस्ट मैच खेल हैं और एक भी टेस्ट मैच जीत नहीं सका है। वहीं, इंग्लैंड ने पिछले 20 टेस्ट मैच में से सिर्फ दो टेस्ट मैच हारे हैं, जबकि 14 जीत और 4 ड्रॉ रहे हैं। हालांकि, टॉस को लेकर एक दिलचस्प आंकड़ा है। वह यह है कि पिछले 11 टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

    जानें दिलचस्प आंकड़ा

    इन 11 मुकाबलों में 8 मैच ड्रॉ और 3 मैच पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम ने गंवाए हैं। इस आंकड़े को देखकर यह कहा जा सकता है कि भारत के पास जीत का एडवान्टेज है। हालांकि, जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, तभी इसकी तस्वीर साफ होगी।

    इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज में चारों टॉस जीते हैं। शुभमन गिल एक भी टॉस नहीं जीत पाए हैं। हालांकि, गिल को आज इससे कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें? भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। मैनेजमेंट को अपनी रणनीति में बदलाव करने पड़े हैं।

    करुण नायर हुए बाहर

    दिलचस्प बात यह है कि भारत ने करुण नायर और साई सुदर्शन के बीच बदलाव का फैसला किया। ये दोनों लीड्स में खेले थे। इसके बाद सुदर्शन चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अब करुण नायर को पिछले तीन टेस्ट मैचों में ज्यादा रन न बना पाने के बाद उनका बेंच पर वापस बैठा दिया गया है।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG Playing-11: करुण नायर बाहर, फिर खाली हाथ रह गया ये बल्लेबाज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11