Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्लैंड ने मैच के साथ जीता दिल, किस्मत से हारे मोहम्मद सिराज को यूं दिया सहारा, भावुक कर देंगी ये तस्वीर

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:44 PM (IST)

    मोहम्मद सिराज ने भारत की लाज बचाने के लिए जमकर मेहनत की। उन्होंने इंग्लैंड के हर दांव को फेल किया लेकिन किस्मत के सामने वह फेल हो गए। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह आउट हुए और इसी के साथ भारत को हार मिली। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो किया उसने सभी का दिल जीत लिया।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज की मेहनत पर किस्मत ने फेर दिया पानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया ये मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी। टीम इंडिया ने आखिरी दो विकेट बचाते हुए जीत के लिए अपनी जान लगा दी। हालांकि, किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर थी। मोहम्मद सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए और भारत को हार गया। इसके बाद सिराज अपने आप को रोक नहीं पाए और घुटने के बल बैठकर रुआंदे से हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोएब बशीर की गेंद पर सिराज ने बैकफुट डिफेंस किया। गेंद बल्ले से टकराने के बाद पिच पर लगी और फिर घूमती हुई विकेट पर जाकर लग गई जिससे गिल्लियां गिर गईं। इसी के साथ भारत ने अपना आखिरी विकेट खो दिया और उसे 22 रनों से हार मिली। टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रनों की जरूरत थी और वो बना पाई सिर्फ 170 रन।

    यह भी पढ़ें- Mohammed Siraj ने Ben Duckett से उलझते हुए कर डाली शर्मनाक हरकत, ICC ने भारतीय पेसर पर ठोका मोटा जुर्माना

    इंग्लैंड ने दिल भी जीता

    जैसे ही सिराज का विकेट गिरा दूसरे छोर पर खड़े रवींद्र जडेजा हैरान रह गए और आसामन की तरफ देखने लगे। सिराज को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये हुआ क्या है। गेंद कैसे स्टम्प पर जाकर लग गई। वह हैरान-परेशान थे। इसके बाद सिराज पिच पर ही बैठ गए और रुआंदे से हो गए। वह बेहद निराश थे और भावुक भी। इसी बीच जीत का जश्न मना रही इंग्लैंड की टीम ने सिराज को देखा और फिर उनके पास आए और उन्हें सहारा दिया। खिलाड़ियों ने सिराज को उठाया और उनको शानदार लड़ाई लड़ने के लिए शाबाशी दी।

    जमकर हुई स्लेजिंग

    ये हाल तब है जब इस मैच में तीसरे दिन के अंत से कुछ देर पहले स्लेजिंग का सिलसिला शुरू हुआ था जो इंग्लैंड के जीत हासिल करने तक जमकर चला। जैक क्रॉली की शुभमन गिल से बहस। बेन डकेट का भारतीय खिलाड़ियों से पंगा लेना, सिराज की डकेट से बहस। हैरी ब्रूक का नीतीश कुमार रेड्डी को तंग करना। ये सब इस मैच में चला, लेकिन जैसे ही मैच खत्म हुआ इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया और सिराज को सहारा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज की एक गेंद ने कर दिया बेन स्टोक्स का बुरा हाल, पिच पर ही लेट गए अंग्रेजों के कप्तान