IND vs ENG: इंग्लैंड में भारत का जलवा, ओल्ड ट्रेफर्ड में इस भारतीय क्रिकेटर के नाम पर होगा स्टैंड, इस दिन मिलेगा सम्मान
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले लंकाशर काउंटी ने एक बड़ा फैसला किया है। काउंटी ने भारत के दिग्गज विकेटकीपर के नाम पर स्टेडियम के स्टैंड का नाम रखने का फैसला किया है।

मैनचेस्टर, पीटीआई: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट के इतर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड (दर्शक दीर्घा) को दिए जाएंगे।
इंजीनियर और लॉयड की पूर्व काउंटी टीम लंकाशर ने इन दोनों के नाम पर स्टैंड के नाम रखने का फैसला किया है। इंजीनियर लगभग एक दशक तक लंकाशर की ओर से खेले जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लायर्ड लगभग दो दशक तक क्लब के साथ रहे और क्लब के इतिहास में बहुमूल्य योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहनी लाल जर्सी, ये अनोखा संगम लोगों को कर गया हैरान
इस दिन होगा कार्यक्रम
सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम के नामकरण का समारोह 23 जुलाई के शुरू हो रहे टेस्ट मैच के पहले दिन होगा। यह क्लब के दोनों दिग्गजों के लिए उचित सम्मान है। वर्ष 1968 से 1976 के बीच 87 वर्षीय इंजीनियर ने 175 मैचों में लंकाशर के लिए 5942 रन बनाए, 429 कैच लिए और 35 स्टं¨पग की। दूसरी ओर दो बार विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान लायड ने 1970 के दशक की शुरुआत में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में आने के बाद क्लब की किस्मत बदल दी।
भारत के लिए अहम मैच
भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। इंजीनियर चाहेंगे कि इस सम्मान के साथ-साथ टीम इंडिया उन्हें जीत का तोहफा भी दे। भारत को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है। अगर टीम इंडिया ये मैच नहीं जीतती है तो फिर उसका सीरीज जीतना मुमकिन नहीं होगा। अगर चौथा मैच ड्रॉ होता है और भारत आखिरी मैच जीतता है तो फिर सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहेगी। इसलिए सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत को जीत ही चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।