Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनचेस्टर टेस्ट के बाद इंग्लैंड छोड़ भारत लौटेगा ये गेंदबाज, निजी कारणों से लिया फैसला

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    भारत के कई खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में और क्रिकेट का लुत्फ ले रहे हैं। इसी बीच एक भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड से वापस भारत लौटने का फैसला किया है। इस गेंदबाज ने दो मैच ही खेले हैं और निजी कारणों से देश लौटने की इच्छा जताई है। टीम ने बयान जारी कर इस बात की जानकरी दी।

    Hero Image
    भारतीय गेंदबाज ने अचानक लिया इंग्लैंड छोड़ने का फैसला

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मैच रविवार को खत्म हुआ जिसे भारत ने अपने जुझारूपन से ड्ऱॉ करा दिया। इस बीच भारत के एक गेंदबाज ने स्वेदेश लौटने का फैसला किया है। जो टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद। भारत के कई खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में है काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। खलील भी उनमें से एक हैं। वह इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ नहीं थे बल्कि काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे जिसे वह अब बीच में छोड़कर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- बैजबॉल ने मांगी भीख, गंभीर-गिल ने आलोचना के बाद भी उठाया सिर

    निजी कारणों से किया फैसला

    खलील इंग्लैंड की काउंटी एसेक्स के लिए खेल रहे थे। वह पिछले महीने ही इस काउंटी के साथ जुड़े थे और अभी तक दो मैच खेल चुके थे और उनके हिस्से चार विकेट भी आए थे। इसी के बाद वह अब काउंटी का साथ बीच में छोड़कर जाएंगे। क्लब ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है। बयान में बताया गया है, "हम उनके जाने से काफी निराश हैं,लेकिन हम खलील के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। उन्होंने इस दौरान जो योगदान दिया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं। एसेक्स में हर कोई खलील के बेहतर भविष्य की कामना करता है।"

    भारत के लिए खेल चुके हैं खलील

    बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहम टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं और टी20 में 16 विकेट झटके हैं। खलील ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच टी20 के रूप में 30 जुलाई 2024 को खेला था। आईपीएल-2025 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे और अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित करने में सफल रहे थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बेन स्टोक्स नहीं करेंगे गेंदबाजी, भारत के लिए मैनचेस्टर से आई बहुत बड़ी राहत!