Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम छोड़कर गया ये खिलाड़ी, प्लेइंग-11 में नहीं मिली थी जगह

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:58 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक खिलाड़ी लंच के दौरान टीम छोड़कर चला गया। इस खिलाड़ी को इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। अब ये खिलाड़ी बीच मैच में ही टीम का साथ छोड़कर चला गया।

    Hero Image
    मैनचेस्टर टेस्ट बीच में छोड़कर गया ये खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में चौथा टेस्ट मैच बुधवार से शुरु हुआ है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे ही एक खिलाड़ी के टीम छोड़कर जाने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत के लिए ये चौथा मैच काफी अहम है क्योंकि अगर ये मैच वह हारती है तो फिर सीरीज नहीं जीत पाएगी। फिर सीरीज ड्रॉ कराने की ही गुंजाइश बचेगी। भारत हर हाल में चाहेगा कि वह इस मैच को जीते और इसके लिए उसने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल के साथ बदतमीजी, हरकतों से बाज नहीं आ रहे अंग्रेज, पार कर दी सारी हदें

    टीम ने किया रिलीज

    लेकिन हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो भारत के नहीं है बल्कि इंग्लैंड का है। ये खिलाड़ी है जोश टंग। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा रहे टंग तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले। जैसे ही चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का एलान हुआ वैसे ही टंग को इंग्लैंड टीम से रिलीज कर दिया गया। इसके पीछे की वजह काउंटी चैंपियनशिप में उनका खेलना है। वह साउथैम्पटन के लिए रवाना हो गए जहां वह नॉटिमंघम काउंटी चैम्पियनशिप में हैम्पशर के खिलाफ खेलेंगे। नॉटिमंघमशर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।

    काउंटी ने लिखा, "ओल्ड ट्रेफर्ड में चौथा टेस्ट मैच शुरू होने के साथ ही जोश टंग को इंग्लैंड टीम से रिलीज कर दिया गया है ताकि वह नॉटिंघमशर के लिए खेल सके। यह गेंदबाज हैम्पशर के खिलाफ मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगा।"

    लंच ब्रेक में छोड़ी टीम

    टॉसस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टंग ने चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक के दौरान इंग्लैंड की टीम को छोड़ दिया। शुरुआती दो मैचों में टंग ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। तीसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्च के आने के कारण टंग को टीम से बाहर कर दिया गया था। चौथे टेस्ट मैच में भी उन्हें इसलिए टीम में जगह नहीं मिली।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले सेशन में ही टीम इंडिया ने कर दिया कमाल, कांप गए अंग्रेज, बने नए कीर्तिमान