IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम छोड़कर गया ये खिलाड़ी, प्लेइंग-11 में नहीं मिली थी जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक खिलाड़ी लंच के दौरान टीम छोड़कर चला गया। इस खिलाड़ी को इस मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। अब ये खिलाड़ी बीच मैच में ही टीम का साथ छोड़कर चला गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में चौथा टेस्ट मैच बुधवार से शुरु हुआ है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे ही एक खिलाड़ी के टीम छोड़कर जाने की खबर है।
इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत के लिए ये चौथा मैच काफी अहम है क्योंकि अगर ये मैच वह हारती है तो फिर सीरीज नहीं जीत पाएगी। फिर सीरीज ड्रॉ कराने की ही गुंजाइश बचेगी। भारत हर हाल में चाहेगा कि वह इस मैच को जीते और इसके लिए उसने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल के साथ बदतमीजी, हरकतों से बाज नहीं आ रहे अंग्रेज, पार कर दी सारी हदें
टीम ने किया रिलीज
लेकिन हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो भारत के नहीं है बल्कि इंग्लैंड का है। ये खिलाड़ी है जोश टंग। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा रहे टंग तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले। जैसे ही चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का एलान हुआ वैसे ही टंग को इंग्लैंड टीम से रिलीज कर दिया गया। इसके पीछे की वजह काउंटी चैंपियनशिप में उनका खेलना है। वह साउथैम्पटन के लिए रवाना हो गए जहां वह नॉटिमंघम काउंटी चैम्पियनशिप में हैम्पशर के खिलाफ खेलेंगे। नॉटिमंघमशर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।
काउंटी ने लिखा, "ओल्ड ट्रेफर्ड में चौथा टेस्ट मैच शुरू होने के साथ ही जोश टंग को इंग्लैंड टीम से रिलीज कर दिया गया है ताकि वह नॉटिंघमशर के लिए खेल सके। यह गेंदबाज हैम्पशर के खिलाफ मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगा।"
Following the beginning of the fourth Rothesay Test at Old Trafford, Josh Tongue has been released from England duty to play for Nottinghamshire.
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) July 23, 2025
The fast bowler will join the ongoing match against Hampshire on arrival at Utilita Bowl.#HAMvNOT pic.twitter.com/cZUZ7LDACl
लंच ब्रेक में छोड़ी टीम
टॉसस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टंग ने चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक के दौरान इंग्लैंड की टीम को छोड़ दिया। शुरुआती दो मैचों में टंग ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। तीसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्च के आने के कारण टंग को टीम से बाहर कर दिया गया था। चौथे टेस्ट मैच में भी उन्हें इसलिए टीम में जगह नहीं मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।