Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: आईसीसी ने जारी की पिचों की रेटिंग, इन 3 मैदानों को मिली निराशा; ECB का खराब हो जाएगा माथा

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:47 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोमांच की कमी नहीं थी इस सीरज में दोनों टीमों ने अपनी जान लग दी और फिर भी सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज में कई विवाद भी देकने को मिले और पिच पर चर्चा भी जमकर हुई। पिचों को लेकर अब आईसीसी ने रेटिंग जारी की है।

    Hero Image
    भारत और इंग्लैंड सीरीज 2-2 से रही बराबर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोमांच की कमी नहीं रही। मैदान के अंदर से लेकर मैदान के बाहर तक बयानबाजी भी चली और क्रिकेट उथल-पुथल की गर्मी भी देखने को मिली। लेकिन अब आईसीसी ने जो किया है उसने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को मायूसी दी है और विश्व क्रिकेट में बेइज्जती भी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी ने इस सीरीज के लिए चार मैचों की पिचों को रेटिंग दी है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने जो रेटिंग दी हैं उससे निश्चित तौर पर ईसीबी को निराशा तो होगी ही साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की भी निराशा होंगी। पांच मैचों की ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही है। आखिरी मैच द ओवल में खेला गया था जिसमें भारत ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन सीरीज बराबरी पर खत्म की थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अब नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमर्जी, कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर हुए सख्त

    तीन पिचों को दी खराब रेटिंग

    आईसीसी ने शुरुआती चार मैचों की पिचों में से तीन पिचों को अच्छी रेटिंग नहीं दी है। पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया था। इस मैदान की पिच को आईसीसी ने वैरी गुड रेटिंग दी है जबकि दूसरा मैच एजबेस्टन, तीसरा मैच लॉर्ड्स और चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया था। इन तीनों मैचों की पिच को आईसीसी ने संतोषजनक रेटिंग दी है। वहीं इन सभी मैदानों की आउटफील्ड को वैरी गुड रेटिंग मिली है।

    इंग्लैंड में पिचें गेंदबाजों की मददगार मानी जाती हैं जिन पर सीम और स्विंग देखने को मिलती हैं, लेकिन इस बार बल्लेबाजों के मुफीद पिच देखने को मिलीं जहां रन बनाना आसान था और गेंदबाजों को मुसीबत हो रही थी। इसी के चलते पिचों को लेकर पूरी सीरीज में विवाद रहा था।

    इंग्लैंड को मिली मायूसी

    जब सीरीज की शुरुआत हुई थी तब इंग्लैंड को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था। तीन टेस्ट मैचों के बाद मेजबान टीम 2-1 से आगे थी। लग रहा था कि भारत ये सीरीज आसानी से गंवा देगी। तभी युवा टीम इंडिया ने बाजी पलटी और मैनचेस्टर टेस्ट मैच मुश्किल स्थिति में से ड्रॉ कराते हुए सीरीज को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया जिसका फैसला पांचवें टेस्ट मैच में आना था। इस मैच में भी भारत ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ओवल में जीते, लेकिन संयोजन की तलाश जारी, चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है