Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम नहीं बताओगे, क्‍या करना है...', Gautam Gambhir ने द ओवल के पिच क्‍यूरेटर को जमकर लगाई लताड़; आग की तरह फैला VIDEO

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और द ओवल के पिच क्यूरेटर के बीच तीखी बहस हो गई। अभ्यास सत्र के दौरान हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में गौतम गंभीर को पिच क्यूरेटर पर गुस्से से चिल्लाते हुए देखा जा रहा है। ये विवाद इतना बढ़ा कि टीम के बाकी सदस्यों को बीच बचाव करना पड़ा।

    Hero Image
    Gautam Gambhir का पिच क्यूरेटर पर फूटा गुस्सा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir News: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। पांचवें टेस्ट मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर के बीच मंगलवार को तेज बहस हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बहस उस वक्त हुई जब टीम इंडिया अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर पहुंची थी। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Gautam Gambhir का पिच क्यूरेटर पर फूटा गुस्सा

    दरअसल, भारतीय टीम सोमवार को ही लंदन पहुंच गई थी और मंगलवार को ओवल मैदान पर वह अपने पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए उतरी थी, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भड़क उठे।

    दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के मुताबिक, गंभीर और ग्राउंड स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई।

    विवाद इतना बढ़ गया कि गौतम गंभीर गुस्से में पिच क्यूरेटिर पर उंगली उठाकर चिल्लाते हुए दिखे और वह बोले- तुम हमें ये नहीं बताओगे कि क्या करना है।

    यह भी पढ़ें: Ind vs Eng 5th Test: 'कड़ी मशक्‍कत और हर पल जमकर लड़ाई', Gautam Gambhir ने हाई कमीशन यात्रा पर लूटी महफिल

    ये स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि बीच-बचाव के लिए बैटिंग कोच सितांशु कोटक और टीम के बाकी स्टाफ सदस्यों को बीच में आना पड़ा और मामले को शांत करना पड़ा।

    पिच क्यूरेटर ने गंभीर को दी धमकी

    इतना ही नहीं, द ओवल ग्राउंड स्टाफ ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की धमकी भी दी। इस दौरान गुस्से से लाल हुए गंभीर ने चिल्लाते हुए कहा कि तुम जा सकते हो और जहां मर्जी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, लेकिन तुम हमें बता नहीं सकते हमें क्या करना है।

    बता दें कि ये वही क्यूरेटर ली फोर्टिस हैं जिन्होंने भारतीय महिला टीम के मैच के दौरान भी ड्रामा किया था। इनका मेहमान टीमों के खिलाफ व्यवहार हमेशा से खराब रहा है।

    हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विवाद का मुख्य कारण क्या था, लेकिन माना जा रहा है कि प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध सुविधाओं, खासकर पिच और नेट एरिया को लेकर टीम मैनेजमेंट खुश नहीं था।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद 'भिड़' गए गंभीर और स्टोक्स, इस बात को लेकर अलग-अलग हुए रास्ते