Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng 5th Test: 'कड़ी मशक्‍कत और हर पल जमकर लड़ाई', Gautam Gambhir ने हाई कमीशन यात्रा पर लूटी महफिल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    Ind vs Eng 5th Test भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जिससे इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सभी की निगाहें लंदन के द ओवल मैदान पर होने वाले आखिरी टेस्ट पर टिकी हैं। इस मैच का आगाज 31 जुलाई से होना है।

    Hero Image
    Ind vs Eng 5th Test: Gautam Gambhir ने द ओवल टेस्ट से पहले फूंका जोश का बिगुल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Eng 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, जिससे इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सभी की निगाहें लंदन के द ओवल मैदान पर होने वाले आखिरी टेस्ट पर टिकी हैं और इस टेस्ट से पहले भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी टीम से एक आखिरी जोर लगाने की अपील की।

    उन्होंने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के दौरे के दौरान टीम का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर गंभीर ने न सिर्फ दोनों देशों के क्रिकेट इतिहास को याद किया, बल्कि खिलाड़ियों से देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी दी।

    Ind vs Eng 5th Test: Gautam Gambhir ने द ओवल टेस्ट से पहले फूंका जोश का बिगुल

    दरअसल, हाई कमीशन यात्रा के दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Statement) ने कहा,

    "यहां दौरा करना हमेशा ही रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है। खासकर भारत और इंग्लैंड के बीच शानदार क्रिकेट इतिहास की वजह से, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमने यहां हर दौरे में जो समर्थन पाया है, वो हमारे लिए बहुत खास रहा है।"

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Shubman Gill लिखेंगे नया अध्याय! निशाने पर 1 नहीं, पूरे 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड; 89 साल पुराने कीर्तिमान को ललकार

    "दोनों टीमों ने हर पल के लिए लड़ाई लड़ी"

    भारत-इंग्लैंड (Ind vs Eng 5th Test) के बीच खेली जा रही सीरीज में दोनों ही टीमों ने अपनी तरफ से पूरा जोर लगाया। इसको लेकर गंभीर ने दोनों टीमों की तारीफ की। उन्होंने कहा,

    "पिछले पांच हफ्ते दोनों देशों के लिए बेहद रोमांचक रहे हैं। जो क्रिकेट खेला गया है, उसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीता है। दोनों टीमों ने जमकर मुका बला किया और हर एक पल के लिए लड़ाई लड़ी।"

    इसके साथ ही कोच गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों से ओवल टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे पास अब बस एक हफ्ता और है। एक आखिरी जोर देना है। एक आखिरी मौका है अपने देश को गर्व दिलाने का। जय हिंद!