Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: Shubman Gill लिखेंगे नया अध्याय! निशाने पर 1 नहीं, पूरे 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड; 89 साल पुराने कीर्तिमान को ललकार

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:17 AM (IST)

    IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 8 पारियों में 722 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल हैं। द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में उनकी नजरें 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर हैं जिसमें एक रिकॉर्ड तो ऐसा है जो 89 साल से टूटा ही नहीं।

    Hero Image
    IND Vs ENG: वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर Shubman Gill

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही हो, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने अपने बल्ले से धमाल मचा रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान गिल ने अब तक 8 पारियों में 90.25 की औसत से कुल 722 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। अब पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में, जो कि द ओवल में खेला जाना है, उसमें उनकी नजरें 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को हासिल करने पर बनी हुई हैं। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में।

    IND Vs ENG: वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर Shubman Gill 

    • भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गिल की नजरें ना सिर्फ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल कर सीरीज बराबरी करने पर है, बल्कि उनके निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड्स भी हैं।
    • अगर लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच (IND Vs ENG 5th Test) में गिल एक और शतक जड़ देते हैं तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइड वॉलकॉट के 1955 में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वॉलकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 5 शतक जड़े थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।
    • वॉलकॉट ने 89 साल पहले उस सीरीज में 827 रन बनाए थे, जबकि गिल (Shubman Gill Record) ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 722 रन बना लिए हैं और अगर वो फिर से दो बड़ी पारियां खेलते हैं तो यह रिकॉर्ड टूट सकता है।
    • गिल मौजूदा समय में दिग्गज सुनील गावस्कर और विराट कोहली के क्लब में हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में चार शतक बनाए, लेकिन आखिरी टेस्ट में अगर गिल एक और शतक जड़ लेते हैं तो वह खास उपलब्धि हासिल करेंगे।

    डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी खतरे में

    महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने 1936-37 की एशेज सीरीज में कप्तान रहते हुए 810 रन बनाए थे। अब शुभमन गिल इस रिकॉर्ड से सिर्फ 89 रन दूर हैं और अगर वो रन से ज्यादा बना लेते हैं तो कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

    गावस्कर को पछाड़ने का सुनहरा मौका

    एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए गिल को 53 रन की दरकार हैं। मौजूदा समय में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन एक टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर (774 रन) ने बनाए।

    वहीं, अब कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गिल को सिर्फ 11 रन की जरूरत है, जिसे हासिल कर वह गावस्कर को पीछे छोड़ना चाहेंगे।