Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ben Stokes Test Record: बेन स्टोक्स ने बतौर कप्तान बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड; रोहित शर्मा-ब्रैथवेट छूटे बहुत पीछे

    इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए। वह टेस्ट में मई 2022 से अब तक सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वह 16 बार बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    बेन स्टोक्स के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड। फोटो- रायटर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए। वह बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले कप्तान बन गए हैं। बेन स्टोक्स को सिराज ने आउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ स्टोक्स, जो रूट के आउट होने के बाद आए। पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज की एक तेज बाउंस वाली गेंद ने उन्हें चौंका दिया और उनके दस्तानों को छूती हुई स्टंप के पीछे ऋषभ पंत के पास चली गई।

    गोल्डन डक पर आउट हुए बेन स्टोक्स

    स्टोक्स के नाम मई 2022 से कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जब से 'बैजबॉल' का दौर शुरू हुआ है तब से इंग्लैंड के कप्तान के नाम 16 बार गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

    इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रैग ब्रैथवेट दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, दो एशियाई कप्तान भी शामिल हैं। इसमें रोहित शर्मा और नजमुल हसन शांतो के नाम दर्ज हैं। पांचवे नंबर पर एंड्रयू बालबर्नी मौजूद हैं।

    मई 2022 के बाद से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले कप्तान

    • 16- बेन स्टोक्स
    • 14- क्रैग ब्रैथवेट
    • 13- रोहित शर्मा
    • 8- नजमुल शान्तो
    • 8- एंड्रयू बालबिर्नी

    इंग्लैंड ने की वापसी

    तीसरे दिन के खेल की बात करें तो लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए थे। जेमी स्मिथ 101 रन और हैरी ब्रूक 91 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। भारत ने शुरुआती घंटे में दो विकेट निकाल कर दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, ब्रूक और स्मिथ ने शतकीय साझेदारी कर इस दबाव को खत्म कर दिया।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: दोस्त को देख यशस्वी जायसवाल अचानक बने बच्चा, ध्रुव जरैल की छूट पड़ी हंसी, वायरल हो गया Video