IND vs ENG: कैंसर से जूझ रही बहन का नाम लेकर भावुक हो गए आकाशदीप, कहा- ये प्रदर्शन उसके लिए है
भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज आकाशदीप का अहम रोल रहा। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट निकाले।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युवा सितारों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया। मेजबान टीम को जीत के लिए 608 रनों की जरूरत थी जो वो बना नहीं सकी और 271 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की कोशिश इस मैच को ड्रॉ कराने की थी जिसमें उसे आकाशदीप ने सफल नहीं होने दिया आकाशदीप ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। पहली पारी में भी उन्होंने चार विकेट लिए थे। आकाशदीप ने इस प्रदर्शन को अपनी बहन को समर्पित किया है।
आकाशदीप ने कुल 10 विकेट लिए और टीम की जीत के हीरो रहे। उनको जसप्रीत बुमराह के आराम के बाद इस मैच में मौका मिला था। उन्होंने वही काम कर दिया जो बुमराह करते हैं। आकाशदीप ने पहली पारी में भी इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया और दूसरी पारी में भी।
यह भी पढ़ें- Akash Deep 10 Wicket: सासाराम के सिकंदर ने बदली कहानी, इंग्लैंड को उसी की धरती पर पिला दिया पानी
बहन को समर्पित
मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए आकाशदीप ने बताया कि उनकी बहन को कैंसर है। वह दो महीने से इससे जूझ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन के चेहरे पर खुशी देखना चाहते हैं और इसलिए ये प्रदर्शन उन्हें समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने ये बात नहीं बताई थी। मेरी बहन दो महीने से कैंसर से जूझ रही है। सबसे ज्यादा खुशी उसे होगी। दो महीने से जो वह मानसिक दौर से गुजर रही है वो काफी मुसीबत वाला है। मैं ये प्रदर्शन उसी को समर्पित करना चाहता हूं। मुझे उसके चेहरे पर खुशी देना है।"
Akashdeep's sister is suffering from cancer. He dedicated his performance to her. #INDvENG #ENGvsIND #TeamIndia #AkashDeep pic.twitter.com/0MEAmhzuqk
— Shankar Singh (@Shanky_Parihar) July 6, 2025
पहली बार मिली जीत
भारत ने एजबेस्टन में पहली बार जीत हासिल की है। इससे पहले इस मैदान पर कभी भी टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई थी। ये इंग्लैंड का किला था जिसे भारत ने भेद दिया है। इसमें आकाशदीप के 10 विकेट का तो अहम रोल रहा ही साथ ही कप्तान शुभमन गिल का भी अहम रोल रहा जिन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।