Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शेर भूखा है...' इस बल्लेबाज के अर्धशतक पर फिदा हुए सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए आंकड़े

    धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। सरफराज खान ने 60 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। मुंबई के इस बल्लेबाजी क्षमता से टी20 किंग सूर्यकुमार यादव बहुत प्रभावित हुए। सूर्या ने सरफराज की फोटो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की। सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरफराज की तस्वीर शेयर करते हुए तारीफ की।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 09 Mar 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव ने सरफराज खान की तारीफ की। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट टेस्ट मैच में डेब्यू करने के बाद से सरफराज खान के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। चौथे टेस्ट में बेन स्टोक्स के माइंड गेम का शिकार होने बाद सरफराज खान ने शुक्रवार को वापसी करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ एक और शानदार पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। सरफराज खान ने 60 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। मुंबई के इस बल्लेबाजी क्षमता से टी20 किंग सूर्यकुमार यादव बहुत प्रभावित हुए। सूर्या ने सरफराज की फोटो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की।

    सूर्यकुमार ने लिखा- 'शेर भूखा है'

    सरफराज ने पारी के दौरान जिन गेंदों का सामना किया, उनमें से 93 फीसदी गेंद उन्होंने मिडल की और केवल तीन गेंद उनसे बीट हुई। उस आंकड़े का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए सूर्यकुमार ने इसे कैप्शन दिया, 'शेर भूखा है।'

    यह भी पढ़ें- 'वही जवाब दूं जो रोहित ने...' ओवैस शाह के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का पलटवार, बैजबॉल क्रिकेट को लेकर छिड़ी बहस

    सूर्यकुमार ने किया था प्रेरित 

    सूर्यकुमार सरफराज के बहुत बड़े समर्थक रहे हैं, क्योंकि दोनों क्रिकेटर एक ही राज्य टीम के लिए खेलते हैं। वह सूर्यकुमार ही थे जिन्होंने सरफराज के पिता नौशाद को अपने बेटे का डेब्यू देखने के लिए राजकोट जाने के लिए प्रेरित किया था। सूर्यकुमार ने एक वॉयस नोट जारी कर उन्हें राजकोट जाने के लिए प्रेरित किया था।

    सरफराज के पिता ने किया था खुलासा

    स्पोर्टस्टार के हवाले से अपने वॉयस नोट में सूर्या ने कहा था कि पिछले साल नागपुर में जब मुझे टेस्ट कैप मिली तो मेरा परिवार मेरे साथ था, वह हम सभी के लिए एक यादगार पल था। आपको वहां रहना होगा। इसका खुलासा सरफराज के पिता ने भी किया था।

    यह भी पढ़ें- 'मैं MS Dhoni से बहुत...' कैप्टन कूल की कप्तानी का मुरीद हुआ RCB का स्टार खिलाड़ी, कह गया यह बड़ी बात