Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं MS Dhoni से बहुत...' कैप्टन कूल की कप्तानी का मुरीद हुआ RCB का स्टार खिलाड़ी, कह गया यह बड़ी बात

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 10:03 PM (IST)

    स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने एमएस धोनी की कप्तान की तारीफ की। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान एमएस धोनी से मिली सीख के बारे में फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उस अनुभव ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए मदद मिलती है।

    Hero Image
    धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए फाफ डु प्लेसिस। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। इससे पहले बेंगलुरु के कप्तान फफ डु प्लेसिस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। अब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने एमएस धोनी की कप्तान की तारीफ की। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान एमएस धोनी से मिली सीख के बारे में फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उस अनुभव ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए मदद मिलती है।

    फील्ड पर रखता था आंख कान खुले

    फाफ ने कहा, मेरा आईपीएल करियर चेन्नई के साथ शुरु हुआ था। मैंने एमएस के साथ खेलते हुए बहुत कुछ सीखा है। मैं अपनी आंखे और दिमाग खुला रखता था। साथ ही अपने कान भी खुले रखता था। मैं बस देखता रहता था कि फील्ड पर धोनी क्या कर रहे हैं और सीखता रहता था। क्योंकि वह दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनसे बहुत कुछ सीखकर अपनी स्टाइल में करने की कोशिश करता हूं। मैं धोनी की तरह सफल कप्तान बनने की कोशिश करता हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

    साल 2012 में CSK के लिए किया था आईपीएल डेब्यू

    बता दें कि फाफ डु प्लेसिस साल 2012 में सीएसके लिए आईपीएल डेब्यू किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेगलोर ने आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले 7 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था। फिर 22 मार्च 2022 को विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसिस को आरसीबी की कमान सौंपने का ऐलान किया। साल 2022 और 2023 में डू प्लेसिस ने आईपीएल में आरसीबी का नेतृत्व किया।

    यह भी पढ़ें- 'वही जवाब दूं जो रोहित ने...' ओवैस शाह के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का पलटवार, बैजबॉल क्रिकेट को लेकर छिड़ी बहस

    यह भी पढ़ें- Video: Sarfaraz Khan ने मार्क वुड की 146KM/H की गेंद पर जड़ा अपर कट, फैंस को याद आए सचिन तेंदुलकर