Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़, किसी को याद आया लगान तो किसी ने ड्रेसिंग रूम का बनाया फनी माहौल, देखें वीडियो

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 11:04 AM (IST)

    IND vs ENG एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आई हुई है। सब अपने-अपने अंदाज में अलग-अलग वीडियो शेयर कर रह हैं।

    Hero Image
    IND vs ENG: फनी मीम में सूर्या का अवतार (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का अपना चौथा सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए एडिलेड पहुंच चुकी है जहां उसका सामना इंग्लैंड टीम से होगा। पाकिस्तान पहले ही न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है और अब फैंस सहित तमाम पूर्व क्रिकेटर भारत-पाकिस्तान मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट के इस फीवर से सोशिल मीडिया भी अछूता नहीं रहा है यहा कारण है कि सोशल मीडिया पर इंग्लैंड और भारत के सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।

    राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम का फनी माहौल

    राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का फनी अंदाज दिखाया गया है। इस वीडियो क्लीप में फिल्म लगान की तर्ज पर गांव वाले टीम को तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप की आरती उतारते नजर आ रहे हैं तो सूर्या की भी पूजा की जा रही है।

    आकाश चोपड़ा ने भी किया मीम शेयर

    आकाश चोपड़ा ने भी एक मीम शेयर किया है जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव किस तरह से इस मैच की प्रैक्टिस कर रहें होंगे उसे फनी अंदाज में दिखाने की कोशिश की। विराट को प्रैक्टिस के बाद होटल रूम में जाने को भी अलग अंदाज में दिखाया गया है।

    टीम इंडिया का पलड़ा है भारी

    टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीम 3 बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी है जिसमें से 2 बार बाजी टीम इंडिया ने मारी है और केवल एक बार उसे हार झेलनी पड़ी है। लेकिन मौजूदा वक्त में दोनों टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है इसलिए एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टी20 विश्व कप के इतिहास में नॉकआउट मुकाबलों में किंग कोहली करते हैं राज, आंकड़े झूठ नहीं बोलते

    IND vs ENG: शोएब अख्तर मन से नहीं चाहते हैं, टीम इंडिया खेले टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल!