IND vs ENG: शोएब अख्तर मन से नहीं चाहते हैं, टीम इंडिया खेले टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल!
IND vs ENG पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर शानदार तरीके से टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद कुछ लोग चाहते हैं कि टीम इंडिया भी फाइनल में पहुंचे लेकिन शोएब 1992 को रिपीट करना चाहते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एक वक्त सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम पहले नीदरलैंड के उलटफेर से सेमीफाइनल में पहुंची और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां 13 नवंबर को उसका सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी चाहते हैं कि टीम इंडिया, इंग्लैंड को पटखनी दे और 15 साल बाद मेलबर्न के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिले। ऐसा चाहने वालों में हरभजन सिंह, हसन अली और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं।
शोएब बोले आर यू रेडी इंडिया
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद उत्साहित शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा है कि उन्हें यकीन नहीं था कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच पाएगी लेकिन 1992 की तरह पाकिस्तान ने शानदार वापसी की। उन्होंने कहा कि अब इंडिया का इंतजार है।
शोएब मन से नहीं चाहते टीम इंडिया खेले फाइनल
भले ही शोएब अख्तर एक तरफ कह रहे हों कि उन्हें फाइनल में भारत का इंतजार है लेकिन लगता है वह ऐसा मन से नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा कि मेलबर्न पर होने वाले फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम, इंग्लैंड को इस बार भी पटखनी देने में कामयाब रहेगी। दरअसल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम फाइनल में भिड़ी थी। उस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
शोएब को है भारत से हार का डर
शोएब अख्तर को 1992 तो याद आ रहा है लेकिन वह 2007 को याद नहीं रखना चाहते हैं जहां टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रिकेट के दो सबसे बड़े राइवल एक दूसरे से भिड़े थे और महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हरा कर पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।