Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 1st Test Playing 11: कुलदीप OUT, करुण IN... अर्शदीप करेंगे डेब्यू? ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 12:15 PM (IST)

    IND vs ENG 1st Test Playing 11 भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून को लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रचने पर होगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है इस पर हर किसी की नजरें बनी रहेंगे।

    Hero Image
    IND vs ENG Test 1: किसे मिलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 1st Test Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून को लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रचने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है, इस पर हर किसी की नजरें बनी रहेंगे। रोहित-विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार भारतीय टीम पहली टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल किन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुन सकते हैं, आइए जानते हैं।

    IND vs ENG Test 1: किसे मिलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह?

    दरअसल, इंग्लैंड (Ind vs Eng 1st Test)  के खिलाफ 20 जून से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुछ सरप्राइजिंग एंट्री देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया के लिए ओपन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, ऐसी कुछ सुझाव मिले हैं कि वह विराट कोहली की नंबर-4 की जगह ले सकते हैं।

    नंबर-3 और नंबर-4 की बैटिंग पोजीशन अभी खाली हैं और करुण नायर को भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता हैं। 8 साल बाद करुण टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का परफॉर्मेंस किया, जहां उन्होंने इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक जड़ा और दूसरे मैच में 40 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बेकनहैम की 'घसियाली पिच' और चौड़े नेट्स में तैयारी को अंतिम रूप से रही भारतीय टीम

    वहीं, प्लेइंग-11 में पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा हैं। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी नंबर 6 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को नंबर-7 पर खेलेंगे, जबकि बैटिंग यूनिट में एक जगह खाली हैं। साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल में से किसे मौका मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा। 

    अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। 9 वनडे और 63 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके 26 साल के अर्शदीप सिंह को 13 जून से भारत-ए के खिलाफ केंट में 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप दो साल पहले केंट के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेल चुके हैं।

    उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा कि आज के प्रैक्टिस सेशन में मेरा लक्ष्य हासिल करना ही था। हम लगातार सफेद गेंद का प्रारूप खेल रहे थे तो अब लाल गेंद से खेलकर अच्छा लगा। मैं बुमराह के साथ गेंदबाजी करके अपने कौशल को निखारने की कोशिश कर रहा हूं।

    IND vs ENG Test 1 Playing 11 Predicted: भारत की संभावित प्लेइंग-11

    केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

    IND vs ENG Test Series Schedule 2025

    पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स

     दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम

     तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन 

    चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

     पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन