Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN Test Series: जल्‍द होगा सीरीज का आगाज, शेड्यूल, स्‍क्वॉड से लेकर लाइव स्‍टीमिंग तक सब पढ़ें एक क्लिक में

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 05:50 AM (IST)

    टेस्‍ट और टी20 सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम रविवार को भारत पहुंची। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार 19 सितंबर से होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल और दोनों टीमों का स्‍क्वॉड क्‍या है। साथ ही फैंस मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं।

    Hero Image
    19 सितंबर से होगा टेस्‍ट सीरीज का आगाज। इमेज- बीसीसीआई, बीसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टेस्‍ट और टी20 सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम रविवार को भारत पहुंची। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार, 19 सितंबर से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्‍नई में दोनों ही टीमें टेस्‍ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल और दोनों टीमों का स्‍क्वॉड क्‍या है। साथ ही फैंस मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।

    बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

    भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम

    नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास (विकेटकीपर), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।

    टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टेस्‍ट: 19 से 23 सितंबर- एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेन्‍नई
    • दूसरा टेस्‍ट: 27 सितंबर से 1 अक्‍टूबर- ग्रीन पार्क स्‍टेडियम, कानपुर

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बुलंद हौसलों के साथ चेपॉक में उतरी बांग्‍लादेश टीम, पाकिस्‍तान के बाद भारत के खिलाफ उलटफेर को बेताब

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत कब से होगी?

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज के मुकाबले कहां खेले जाएंगे?

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज का टेस्‍ट चेन्‍नई में और दूसरा कानपुर में खेला जाएगा।

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्‍पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा।

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज की लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट और अन्‍य खबरें आपको दैनिक जागरण पर मिलेंगी।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बैटिंग-बॉलिंग के बाद अब फील्डिंग दुरुस्‍त करने में जुटी भारतीय टीम, कोच टी दिलीप ने करा दी कड़ी मेहनत