Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 1st Test: श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, बना दिया नया कीर्तिमान

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 06:34 PM (IST)

    श्रेयस अय्यर ने बुधवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद 82 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत अय्यर ने 2022 में सभी प्रारूपों की 38 पारी में 1489 रन बना लिए हैं।

    Hero Image
    बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रेयस अय्यर वर्तमान में सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर सभी प्रारूपों में भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रेयस ने यह कमाल किया। इस साल शानदार फॉर्म में रहे सूर्यकुमार को अय्यर ने पछाड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर ने बुधवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद 82 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत अय्यर ने 2022 में सभी प्रारूपों की 38 पारी में 1489 रन बनाए। इसके साथ ही श्रेयस ने सूर्यकुमार को पीछे छोड़ दिया है। सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों की 43 पारी में 1424 रन बनाए हैं।

    विराट कोहली तीसरे स्थान पर

    वहीं विराट कोहली ने 39 पारी में 122 नाबाद के उच्च स्कोर के साथ कुल 1304 रन बनाए हैं। वह सूची में तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत हैं, जिन्होंने 41 पारी में 1278 रन बनाए हैं। इसमें पंत का 146 उच्च स्कोर भी शामिल है। रोहित शर्मा ने 40 पारी में 995 रन बनाए हैं। वह पांचवें स्थान पर हैं।

    भारत ने की थी खराब शुरूआत

    पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस ने संभल कर खेला। पुजारा ने आउट होने से पहले 90 रन की पारी खेली। रिषभ पंत ने 46 रन की तेज तर्रार पारी खेली। विराट कोहली ने निराश किया। वह एक रन बनाकर आउट हुए।

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN: गेंद स्पम्प पर लगी फिर भी आउट नहीं हुए श्रेयस अय्यर, देखें वीडियो

    यह भी पढ़ें- IPL Auction 2023: इन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर 10 टीम खेलेंगी अपना दांव, एक हैदराबाद का बन सकता है कप्तान