'गली क्रिकेट खेल रहा है क्या...', Rohit Sharma बीच मैदान यशस्वी पर क्यों भड़के; सामने आया VIDEO
अक्सर मैदान पर रोहित शर्मा अपने अंदाज से लोगों के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रोहित की बातचीत स्टंप्स माइक (Rohit Sharma Stump Mic Yashasvi Jaiswal) पर रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया। वीडियो में देखा जा रहा है कि रोहित शर्मा बीच मैदान यशस्वी जायसवाल को फटकार लगा रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर मैदान पर रोहित शर्मा अपने अंदाज से लोगों के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रोहित की बातचीत स्टंप्स माइक (Rohit Sharma Stump Mic Yashasvi Jaiswal) पर रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया।
वीडियो में रोहित शर्मा बीच मैदान यशस्वी जायसवाल को फटकार लगाते हुए नजर आए। रोहित यशस्वी को कहते हैं कि वो यहां 'गली क्रिकेट' खेलने नहीं आए हैं। यह घटना उस वक्त की है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी पार्टनरशिप की ओर आगे बढ़ रही थी। आइए जानते हैं आखिरी क्यों रोहित ने यशस्वी को डांट लगाई?
Rohit Sharma ने बीच मैदान Yashasvi Jaiswal को लगाई डांट
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जब मार्नस लाबुशेन बैटिंग कर रहे थे और उनके सामने रवींद्र जडेजा भारत क तरफ से ओवर डाल रहे थे। जडेजा की गेंद पर लाबुशेन से हल्की चूक हुई, जिस पर रोहि भड़क गए और कहते हैं कि ये जस्सी, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या।
रोहित इतने में नहीं रुके। वो आगे कहते हैं कि जब तक बल्लेबाज अगला शॉट नहीं खेलता तब तक तू वहीं बैठा रहेगा। उनकी भाषा में कहे तो उन्होंने कहा कि नीचे बैठ कर रहे, जब तक बॉल खेलेगा नहीं तू उठेगा नहीं। इस घटना पर विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Boxing Day Test के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाए 311/6
मेलबर्न टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कंगारू टीम के युवा ओपनर सैम कोंस्टास ने ख्वाजा के साथ मिलकर पारी का आगाज किया। कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन बनाए। पहले विकेट के लिए उनके और ख्वाजा के बीच 89 रन की साझेदारी हुई। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन कंगारू टीम के बैटर्स ने शानदार खेल दिखाया। टीम की तरफ 4 बैटर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। उस्मान ख्वाजा ने 57 रन बनाए। मार्नस ने 72 रन, जबकि स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Stump Mic Gold ft. THE BEST, @ImRo45! 🎙️😂
The Indian skipper never fails to entertain when he’s near the mic! 😁#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 LIVE NOW pic.twitter.com/1fnc6X054a
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।