IND vs AUS: चोट से ठीक होकर लौटे Travis Head का बुमराह ने खत्म किया 'हेडेक', भारत का असली गेम चेंजर खुद को किया साबित
Jasprit Bumrah dismissed Travis Head मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में ट्रेविस हेड डक पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हुए। पारी के 67वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को बुमराह ने अपना शिकार बनाया। इस तरह उनके विकेट के रूप में बुमराह ने भारत क बड़ी सफलता दिलाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah Cleans up Travis Head: भारत के सबसे बड़े सिरदर्द ट्रेविस हेड को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने डक पर आउट किया। मेलबर्न में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआत में भले ही बुमराह को विकेट के लिए इंतजार करना पड़ा हो, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, बुमराह को सफलता मिलती गई। बुमराह ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट ले लिए हैं,जिसमें ट्रेविस हेड का विकेट लेना उनके लिए काफी खास रहा।
बुमराह ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर भारतीय टीम की सबसे बड़ी टेंशन को खत्म किया। इस दौरान ट्रेविस डक पर आउट हुए।
इससे पहले उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज में दो शतक लगाए थे और भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया था। ब्रिस्बेन के गाबा में उन्होंने 152 रन की पारी खेली थी और एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 140 रन बनाए थे। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में वह जिस स्ट्रैटेजी के साथ उतरे थे, वह कामयाब नहीं हो सकी। बुमराह ने उन्हें अपना शिकार बनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Jasprit Bumrah की गेंद पर Travis Head हुए क्लीन बोल्ड
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को जिस ऑस्ट्रेलियाई बैटर से सबसे ज्यादा खतरा था, उसे जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया। बुमराह ने ट्रेविस (Bumrah Clean Bowled Travis Head) को शून्य पर चलता किया। पारी के 67वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने ट्रेविस को क्लीन बोल्ड किया। इस तरह हेड के रूप में कंगारू टीम को पहली पारी में चौथा झटका लगा।
बता दें कि 66वें ओवर में मार्नस लाबुशेन को वॉशिंगटन सुंदर ने 72 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया था। इसके बाद ट्रेविस हेड मैदान पर आए थे। इसके बाद वह सुंदर के ओवर में अपना खाता नहीं खोल सके और अगले ओवर में रोहित ने बुमराह को गेंद थमाई।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: Mohammed Siraj के टोटके का Jasprit Bumrah को मिला फायदा; भौंचक रह गई कंगारू टीम - Video
बुमराह की पहली गेंद पर स्मिथ ने शॉट जड़ा और 3 रन लिए। इसके बाद दूसरी गेंद पर हेड रन नहीं बना सके, जबकि तीसरे गेंद पर वह गच्चा खा गए और इस तरह बुमराह को बड़ी सफलता मिली। इस पारी में भले ही ट्रेविस कुछ खास नहीं कर सके हो, लेकिन इससे पहले सीरीज में उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
BUMRAH SEED TO GET HEAD FOR A DUCK!#AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @nbn_australia pic.twitter.com/ZlpIVFca5O
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।