Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs AUS: रुक गए रो-को, वापसी में कमाल नहीं कर सके रोहित और विराट, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बना दिया खिलौना

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 11:07 AM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में फैंस को इंतजार था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी, लेकिन पर्थ में ऐसा कुछ हुआ नहीं। 

    Hero Image

    रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया निराश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम का जब से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एलान हुआ है तब से फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर थीं। दोनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के बाद मैदान पर उतर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि पर्थ में पहले वनडे में दोनों कमाल करेंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दोनों को जल्दी पवेलियन भेज फैंस को निराश कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दोनों ही खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे खेलते हैं और इसलिए फैंस को इंतजार रहता है कि वह कब मैदान पर उतरेंगे। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज इन दोनों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ये सीरीज दोनों की आखिरी सीरीज हो सकती है क्योंकि टीम मैनेजमेंट इन दोनों को ही अगले वनडे वर्ल्ड कप-2027 के लिए नहीं देख रहे हैं।

    रो-को ने किया निराश

    टीम इंडिया इस मैच में पहले बैटिंग कर रही है। इस मैच में भारत ने अपना पहला विकेट रोहित के रूप में खोया। रोहित ने सिर्फ आठ रन बनाए वो भी 14 गेंदों पर। जॉश हेजलवुड ने छोटी गेंद फेंकी जो हल्की सी बाहर निकली। यहीं रोहित गेंद की उछाल को समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में मेट रेनशॉ के हाथों में चली गई।

    कोहली तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। उन्होंने सात गेंदों तक संघर्ष किया और आठवीं गेंद पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कूपर कोनोली को कैच देकर आउट हो गए। स्टार्क की ऑफ स्टम्प की गेंद को कोहली ने प्वाइंट की तरफ खेला और गली में खड़े कोनोली ने उनका शानदार कैच लपका। वह खाता तक नहीं खोल सके।

    भारत की हालत खराब

    इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम दबाव में थी। कोहली के बाद भारत ने अपने नए कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया। नाथन एलिस की गेंद पर गिल विकेटकीपर जोश फिलिप के हाथों लपके गए। गिल ने 18 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: Rohit Sharma ने 223 दिनों के बाद मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, सचिन-कोहली जैसे दिग्गजों के क्लब में मारी धांसू एंट्री

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कोहली-रोहित की आज होगी अग्निपरीक्षा, पर्थ में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला