Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus Live Streaming: फाइनल में एंट्री पर भारत की नजर; जानें कब, कहां और कैसे देखें पहला सेमीफाइनल

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 06:18 AM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। टीम ने ग्रुप स्‍टेज में सभी 3 मैच जीते हैं। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश को और दूसरे मैच में पाकिस्‍तान को 6-6 विकेट से हराया। आखिरी मुकाबले में रविवार को न्‍यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्‍त दी। अब पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा।

    Hero Image
    अब तक विजयी रथ पर सवार है भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने अपने पहले 2 मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। अपने पहले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को और दूसरे मैच में पाकिस्‍तान को 6 विकेट से रौंदा था। इसके बाद भारत का सामना न्‍यूजीलैंड से हुआ। रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम ने इस मैच को भी 44 रन से जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पहले सेमीफाइनल में भारत के पास वनडे विश्‍व कप 2023 में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा। इस बीच आइए जानते हैं कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार, 4 मार्च को खेला जाएगा।

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 2 बजे होगा।

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल स्‍पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मोबाइल पर जियो हॉटस्‍टार एप पर देख सकते हैं। मैच की लाइव अपडेट और अन्‍य खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।

    भारतीय क्रिकेट टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

    ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम

    स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्‍पा।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 4 स्पिनर्स के साथ क्‍यों उतरा भारत? रोहित शर्मा ने किया खुलासा, सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ंत पर भी बोले

    comedy show banner
    comedy show banner