IND vs AUS 5th Test Live Streaming: सीरीज में बराबरी करने पर होगी भारत की नजर; जानें कब, कहां और कैसे देखें यह मैच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 295 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया। गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वहीं 2024 के अंत में खेले गए मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को हार मिली थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके है। इसके बाद कंगारू टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
पर्थ के मैदान में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 295 रन से जीता था। इसके बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी की। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
गाबा में खेला गया था तीसरा टेस्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला गया था। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाना है।
भारतीय टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट कब खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रमिंग डिटेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 के बीच खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 4:30 बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। मैच से जुड़ी हर अपडेट आपको दैनिक जागरण पर भी पढ़ने को मिलेगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, शुभमन गिल, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।