Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 4483 गेंद बाद बुमराह ने खाया सिक्स, स्टंप माइक में रोहित की आवाज; पहले दिन के ये हैं Top Moments

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:26 PM (IST)

    बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले दिन भारत पर हावी दिखा। पहले दिन के खेल में कई रोमांचक घटाने घटीं। एक तरफ जहां विराट कोहली और सैम कोंस्टास क ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के टॉप मोमेंट्स।

    अभिषेक त्रिपाठी, मेलबर्न। आईपीएल के बाद से भारत और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच मैदान में गर्मागर्मी कम ही देखने को मिलती थी, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गुरुवार को माहौल एक बार फिर गरमा गया है। पहले मोहम्मद सिराज और सैम कोंस्टास आपस में भिड़ते नजर आए तो बाद में विराट कोहली और सैम के कंधे टकराए। वहीं, बुमराह को लगभग साढे चार हजार के बाद सिक्स पड़ा। वहीं, स्टंप्स माइक पर रोहित की मजेदार बातचीत रिकॉर्ड हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन 10वें ओवर की चौथी गेंद फेंकने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज सिराज इस मैच से पदार्पण कर रहे 19 वर्षीय कोंस्टास की तरफ बढ़े। सिराज ने ओपनर को घूरा, दोनों के बीच में गर्मागर्म तकरार हुई। हालांकि, कोंस्टास के चेहरे के भाव में कोई बदलाव नहीं आया। ओवर खत्म होने के बाद विराट गेंद लेकर दूसरी तरफ जा रहे थे। उन्हें सीधे जाना था, लेकिन उन्होंने तिरछी राह पकड़ी और पिच में दूसरी तरफ जा रहे कोंस्टास के कंधे पर अपना कंधा दे मारा।

    कोहली पर लगा जुर्माना

    इसके बाद विराट ने गुस्सा होकर कोंस्टास को कुछ कहा, लेकिन इस युवा के चेहरे के भाव में फिर कोई बदलाव नहीं था। साथी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने बीच में पड़कर मामले को सुलझाया। दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने सुनवाई की। आईसीसी ने विराट पर मैच फीस का 20 फीसद जुर्माना लगा है। इसके साथ उनको एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। चार डिमेरिट अंक मिलने पर एक मैच का प्रतिबंध लगता है। मजे की बात यह है कि 2008 में दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच में शेन वाटसन को कोहनी मारने के कारण गौतम गंभीर पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगा था।

    मैदान में दिखी आक्रामकता

    इस मैच में काफी आक्रामकता देखने को मिली। सिराज ने भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के शरीर को निशाना बनाते हुए आक्रामक गेंदबाजी की। एक बार उनकी गेंद कोंस्टास तो दूसरी बार मार्नस लाबुशेन की एड़ी में लगी। इसके बाद 37वें ओवर में भी सिराज की गेंद लाबुशेन की एड़ी के पास लगी। उसी ओवर में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ छींटाकशी करते नजर आए। सिराज ने 42.2 ओवर में हमेशा की तरह स्टंप की गिल्लियां को भी आपस में बदला और कहा देखो लाबुशेन।

    बुमराह से भी नहीं डरा ग्रीक योद्धा

    4483 गेंद बाद टेस्ट क्रिकेट में बुमराह को किसी ने छक्का मारा। कोंस्टास ने यह कमाल किया। उन्होंने बुमराह पर दो छक्के जड़े। बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले करने वाले 19 साल के ग्रीक-ऑस्ट्रेलियन सैम कोंस्टास लगता है स्पार्टा की लड़ाई की कहानी पढ़कर आए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने इस युवा को कहकर भेजा था कि बुमराह पर आक्रमण करना और उन्होंने वैसा ही किया। ऑस्ट्रेलियाई इतिहास के सबसे युवा ओपनर कोंस्टास ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में तहलका मचा दिया।

    ग्रीक मूल के इस बल्लेबाज ने पारी के सातवें और बुमराह के चौथे ओवर में दो चौके और छक्का लगाया। जिस बुमराह को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज छूने से कतराते हैं उन पर कांस्टस स्कूप और रिवर्स स्कूप मार रहे थे। टेस्ट मैच में ऐसा कम ही देखने को मिलता है।

    स्टंप माइक का कमाल

    इस दौरान स्टंप माइक का भी कमाल दिखा। कप्तान रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा से कहते नजर आए कि गेंद बाउंस भी हो रहा है और टर्न भी हो रहा है। यही नहीं शॉर्ट लेग पर लगे यशस्वी जायसवाल जब गेंद को पकड़ने की जगह उछलने लगे तो उन्होंने कहा कि अरे जैसू क्या गली क्रिकेट खेल रहा है? नीचे बैठ के रह, जब तक गेंद खेलने का नहीं, उठने का नहीं, नीचे बैठ के रह। मालूम हो कि शॉर्ट लेग का फील्डर बल्लेबाज के बिल्कुल पास में होता है। अगर वह अपनी पोजीशन से जल्दी उठ जाएगा तो कैच नहीं ले पाएगा।

    यह भी पढे़ं- बॉक्सिंग डे पर दिखा अनोखा नजारा, कुल 8 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू; एक टेस्ट मैच में 6 प्लेयर्स को मिली कैप