Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: सूर्या-भरत के टेस्ट डेब्यू पर राहुल द्रविड़ की स्पीच वायरल, इस खास अंदाज से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 12:12 PM (IST)

    Rahul Dravid Speech Suryakumar Yadav and KS Bharat Debut। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। बता दें कि पहला टेस्ट में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिला।

    Hero Image
    IND vs AUS 1st Test, Rahul Dravid Speech Suryakumar Yadav and KS Bharat Debut

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS 1st Test, Rahul Dravid Speech Suryakumar Yadav and KS Bharat Debut। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। बता दें कि पहला टेस्ट दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद की खास रहा। जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि नागपुर टेस्ट के पहले दिन पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपी। इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री डेब्यूटेंट सूर्या-भरत को एक खास स्पीच देकर उनका टीम में स्वागत करते हुए नजर आ रहे है।

    IND vs AUS: Rahul Dravid ने डेब्यूटेंट खिलाड़ी सूर्या-भरत का किया स्वागत

    दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के डेब्यू के बाद एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें हड कोच राहुल द्रविड़ दोनों खिलाड़ियों को एक खास स्पीच दे रहे है। द्रविड़ ने दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू पर कहा,

    ''हमेशा यह काफी खास रहता है, जब कुछ और युवा खिलाड़ी हमारी टीम में शामिल होते हैं। यह खासतौर से लाखों खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा सपना सच होने जैसा रहता है और ऐसे बहुत कम खिलाड़ी होते है, जिन्हें टेस्ट कैप सौंपी जाती है और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सौभाग्य और सौभाग्य मिलता है। सूर्यकुमार और भरत आप दोनों का भारतीय टीम की टेस्ट टीम में स्वागत है''

    IND vs AUS: Ravi Shastri ने सूर्यकुमार यादव को दी टेस्ट डेब्यू पर बधाई

    बता दें कि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी। इस दौरान शास्त्री ने कहा,

    ''सूर्या, आपको ढेरों बधाइयां। इसे गर्व और सम्मान के साथ पहनें और याद रखें कि हर बार जब आप अपने देश के लिए खेलने के लिए उतरते है, तो आप यहां किसी की मदद से नहीं पहुंचे हैं। आपने जो किया है आप अपनी मेहनत के बदौलत यहां तक ​​पहुंचे हैं। जिस तरह से आपने पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन किया है, वो वाकई काबिलेतारीफ है। आप इस खेल को बदलना मत। सिर्फ आपके इस शानदार खेल और काबिलियत के चलते आपको यह टेस्ट कैप मिली है।''

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS : भारत के बैटिंग कोच ने कर दी इस बल्लेबाज की तारीफ, कहा- रन बनाने के लिए की है बहुत मेहनत

    यह भी पढ़े:

    Rishabh Pant- Isha Negi: पंत की पहली रिकवरी तस्वीर पर गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने लुटाया प्यार, कहा- 'वो फाइटर है'

    comedy show banner