Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs PAK U19: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ हुए फेल, नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 11:58 AM (IST)

    वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मैच में फेल हो गए हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस मैच में डबल डिजिट मेृं भी नहीं जा सका।  ...और पढ़ें

    Hero Image

    वैभव सूर्यवंशी हुए फेल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से रविवार को पाकिस्तन के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में जिस पारी की उम्मीद थी उस पर वह खरा नहीं उतर सके। बारिश के खलल के बाद मैच शुरू हुआ तो लगा कि वैभव कहर बनकर पाकिस्तान के गेंदबाजों पर टूटेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वह सस्ते में आउट हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव को मोहम्मद सेयाम ने अपन शिकार बनाया। सेयाम की गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन से अंदर आई। लेकिन टप्पा खाने के बाद रुककर आई और यहीं वैभव से गलती हो गई। वह गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगते हुए सेयाम के हाथो में जा समाई।

    नहीं दोहरा पाए पिछले मैच की सफलता

    वैभव ने यूएई के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक जमाया था। उन्होंने 95 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी वैभव से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी जो हो नहीं सका। वैभव शुरू से ही आज के मैच में फंसे हुए दिख रहे थे। इसका कारण बारिश के कारण पिच में आया बदलाव हो सकता है जिसके कारण गेंद शुरुआत में रुककर आ रही थी। वैभव जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 29 रन था और वह चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए।

    आयुष अर्धशतक से चूके

    भारत के कप्तान आयुष दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और जब वैभव आउट हुए तब उनका योगदान टीम के स्कोर में ज्यादा था। वैभव के आउट होने के बाद एरॉन जॉर्ज ने मैदान पर कदम रखा और कप्तान के साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटके से बाहर निकाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की। आयुष अर्धशतक की तरफ जाते दिख रहे थे तभी वैभव को आउट करने वाले सेयाम ने उन्हें भी आउट कर दिया। आयुष ने 25 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: वैभव का बल्ला जब गरजता, गढ़ जाता कीर्तिमान; क्‍या कहते हैं Cricket स‍िखाने और साथ खेलने वाले?

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs PAK U19 Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका, कप्तान आयुष लौटे पवेलियन