IND U19 vs PAK U19 Highlights: भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, 90 रन से जीता मुकाबला
<p> IND U19 vs PAK U19 Live Updates: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन जॉर्ज की 85 रनों की पारी की मदद से किसी तरह 46.1 ओवरों में 240 रन बनाए ...और पढ़ें

भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-19 एशिया कप में हुईं आमने-सामने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा सितारों ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से मात दी। टीम इंडिया अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 46.1 ओवरों में 240 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 41.2 ओवर में 150 रन बनाकर ढेर हो गई।
बारिश के कारण ये मैच देर से शुरू हुआ लेकिन प्रति पारी सिर्फ एक ही ओवर की कटौती की गई। वैभव सूर्यवंशी से इस मैच में धुआंधार पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ पांच रन ही बना सके।
कप्तान आयुस म्हात्रे भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए। एरॉन जॉर्ज का बल्ला इस मैच में भी चला और उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 88 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए। अंत में कनिष्क चौहान की 46 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से खेली गई 46 रनों की पारी ने भारत को 240 रनों तक पहुंचने में मदद की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से हुजैफा अहसान ने सर्वाधिक 70 रन की पारी खेली। कप्तान फरहान यूसुफ ने 23 और उस्मान खान 16 रन बनाकर आउट हुए। बाकी कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। भारत के लिए देवेंद्रन और चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।