Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ILT20 league: ड्रामा ही ड्रामा, थर्ड अंपायर ने दिया रन आउट फिर भी बल्लेबाज ने की बैटिंग और खड़ी हो गई पुरानी बहस

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 12:35 PM (IST)

    क्रिकेट में तीसरे अंपायर का कद बहुत बड़ा होता है। अंपायर का फैसला आखिरी माना जाता है लेकिन अबू धाबी में खेली जा रही आईएलटी20 लीग में हैरान करने वाला मामला हुआ है। यहां बल्लेबाज तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए रन आउट के बाद भी बैटिंग करता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद एक बार फिर खेल भावना की बहस शुरू हो गई है।

    Hero Image
    तीसरे अंपायर के आउट देने के बाद भी बल्लेबाज ने की बैटिंग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अबू धाबी में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई अमीरात और गल्फ जायंट्स के बीच मैच में भयंकर ड्रामा देखने को मिला। इस मैच में ऐसा कुछ हो गया जो आमतौर पर होता नहीं है। एक बल्लेबाज को तीसरे अंपायर द्वारा आउट देने के बाद भी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। इसके बाद एक बार फिर खेल भावना वाली बहस खड़ी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला एमआई अमिरात और गल्फ जायंट्स के बीच खेल गए मैच का है जहां एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने गल्फ के खिलाड़ी टॉम करन को रन आउट कर दिया था, लेकिन फिर भी करन ने बल्लेबाजी की। इस मैच को जायंट्स ने दो विकेट से अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें- ILT20: 'पोलार्ड एक शानदार लीडर', टी-20 लीग से पहले सूर्यकुमार यादव ने भेजा अपने दोस्त के लिए खास संदेश

    ये है पूरा मामला

    दरअसल, एमआई के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ 18वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क एडर ने लॉन्ग ऑफ पर एक शॉट खेला। वहां खड़े कायरन पोलार्ड ने गेंद को कलेक्ट किया और एक टप्पे में थ्रो विकेटकीपर पूरन के हाथों में फेंक दिया। पूरन ने देखा कि स्ट्राइकर छोर पर खड़े बल्लेबाज टॉम करन ने गेंद को देखे बिना बल्ला क्रीज में टिका वापस लौटने लगे। इतने में पूरन ने तुरंत गेंद को केलक्ट कर स्टम्प में मार दिया।

    मामला तीसरे अंपायर तक पहुंचा जिसमें टॉम करन आउट पाए गए। पूरन लौट रहे थे, लेकिन तभी गल्फ के कोच एंडी फ्लावर गुस्सा हो गए। उन्होंने अंपायर और पूरन की तरफ इशारा करते हुए पूछा ये क्या था। वह इस बात से नाखुश थे। उन्होंने टॉम करन को मैदान पर वापस लौट बल्लेबाजी करने को कहा। फ्लावर के गुस्से के कारण पूरन भी झुक गए और उन्होंने अपील वापस ले ली। करन ने दोबारा बैटिंग शुरू कर दी।

    शुरू हो गई बहस

    इसके बाद एक बार फिर खेल भावना को बचाने वाली बहस शुरू हो गई है। कई लोग पूरन पर निशाना साध रहे हैं कि उन्होंने करन की अनजानी गलती का फायदा उठाया। वहीं कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अपील वापस लेकर पूरन ने खेल भावना की मिसाल पेश की है। हालांकि, ये क्रिकेट इतिहास के उन चुनिंदा किस्सों में से है जब तीसरे अंपायर के फैसले बाद भी बल्लेबाज मैदान पर बैटिंग करता हुआ नजर आया।

    यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद इस T20 लीग से बाहर हुए Shamar Joseph, दुबई कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका