Hardik Pandya World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, BCCI ने दिया इंजरी पर बड़ा अपडेट
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड ने बताया है कि हार्दिक स्कैन के बाद हार्दिक को रेस्ट करने की सलाह दी गई है। इसके चलते भारतीय टीम के उपकप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बड़े मैच को मिस करेंगे। हार्दिक भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे। हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हुए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Injury Update BCCI: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड ने बताया है कि हार्दिक स्कैन के बाद हार्दिक को रेस्ट करने की सलाह दी गई है। इसके चलते भारतीय टीम के उपकप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बड़े मैच को मिस करेंगे। हार्दिक भारतीय टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे।
हार्दिक की फिटनेस पर अपडेट
बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। बोर्ड का कहना है कि हार्दिक को आराम करने की सलाह दी गई है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेला जाना वाला मैच मिस करेंगे। स्टार ऑलराउंडर भारतीय टीम से डायरेक्ट लखनऊ में जुड़ेगा, जहां टीम इंडिया की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होनी है।
🚨 NEWS 🚨
Medical Update: Hardik Pandya 🔽 #CWC23 | #TeamIndiahttps://t.co/yiCbi3ng8u
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ हुए चोटिल
दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 9वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या का बाएं पैर का टखना मुड़ गया था, जिसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए थे। हार्दिक को मैदान से बाहर जाना पड़ा था और वह दोबारा फील्ड पर नहीं लौट सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने हार्दिक की इंजरी पर अपडेट दिया था। भारतीय कप्तान ने बताया था कि हार्दिक की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और चिंता की कोई बात नहीं है।
लाजवाब रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक विश्व कप 2023 में लाजवाब रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक खेले चारों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर भारत ने अपने अभियान का आगाज किया था। इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हार का स्वाद चखाया। वहीं, गुरुवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी 7 विकेट से रौंदते हुए जीत का चौका लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।