Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: शेफाली वर्मा ने धमाके के साथ मारी टॉप-10 में एंट्री, इंग्लैंड की गेंदबाजों को तोड़ने का मिला ईनाम

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में जमकर तोड़फोड़ की थी और रन बटोरे थे। इसका फायदा उन्हें आईसीसी की जारी ताजा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में हुआ है। शेफाली ने टॉप-10 में एंट्री मार ली है। उनके अलावा स्मृति मंधाना का जलवा भी कायम है।

    Hero Image
    भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को रैंकिंग में हुआ फायदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज में मात दी। इस सीरीज में टीम इंडिया की तूफानी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहर ढा रखा था। उन्होंने इंग्लैंड की गेंदबाजों की जमकर खबर ली और इसका ईनाम भी उन्हें मिला है। शेफाली को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह टॉप-10 में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 158.56 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए थे। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रही थीं। चौथे टी20 में शेफाली ने तूफानी पारी खेली थी और 41 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। इसी कारण वह टी20 रैंकिंग में चार स्थान की छलांग के साथ नौवें नंबर पर आ गई हैं।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: भारत की इस जोड़ी का इंग्लैंड में खौफ, रोकने के लिए सब कुछ करने को तैयार मेजबान

    मंधाना का जलवा

    इस सीरीज में शेफाली से ज्यादा रन अगर किसी ने बनाए थे तो वो हैं उनकी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना। मंधाना ने इस सीरीज में कुल 221 रन बनाए थे। वह नंबर-3 पर कायम हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं। दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं। टॉप-10 में इन दोनों के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं है। वहीं अरुंधति रेड्डी को भी गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। इस सीरीज में उन्होंने कुल छह विकेट लिए थे। वह चार स्थान आगे बढ़ते हुए 39वें स्थान पर आ गए हैं। ऑल राउंडरों की रैंकिंग में भी अरुंधित को फायदा हुआ है। वह 26वें स्थान की छलांग के साथ 80वे स्थान पर आ गई हैं।

    इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा

    इंग्लैंड की चार्ली डीन ने भी इस सीरीज में दमदार खेल दिखाया था। आखिरी टी20 मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं। उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग के साथ छठे नंबर पर आ गई हैं। यहां वह पाकिस्तान की नाशरा संधू और ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वारेहम के साथ संयुक्त रूप से हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में सोफी डंकली को फायदा हुआ है। वह सात स्थान आगे बढ़ते हुए 19वें स्थान पर आ गई हैं।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: मंधाना का शतक, गेंदबाजों की मार, टीम इंडिया से इंग्लैंड गई बुरी तरह हार, भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त

    comedy show banner
    comedy show banner