Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ind vs Pak: टी20 विश्व कप से पहले भारत-पाकिस्तान का हो सकता है मुकाबला, ICC ने बनाया प्लान !

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 09:13 PM (IST)

    India vs Pakistan मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ICC भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक मुकाबला कराने का प्लान बना रही है।

    Ind vs Pak: टी20 विश्व कप से पहले भारत-पाकिस्तान का हो सकता है मुकाबला, ICC ने बनाया प्लान !

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच क्रिकेट मैच बेहद रोमांचक होता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मैदान के इन दो विरोधियों के बीच होने वाले मुकाबलों के रोमांच से वाकिफ है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ICC भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक मुकाबला कराने का प्लान बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट के मैदान की दो धुर विरोधी टीमें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) जब भी मैदान पर होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है। इंग्लैंड और वेल्स में हुए आईसीसी विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब आईसीसी की योजना है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के बीच एक वार्म अप मैच कराया जाए।

    एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक 2020 आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है। टी20 विश्व कप का कार्यक्रम जारी हो चुका है। भारत और पाकिस्तान की टीमों को अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम जहां ग्रुप बी में है तो पाकिस्तान को ग्रुप ए में जगह दी गई है।

    ये भी पढ़ें: Dhoni ने बताया- विश्व कप 2007 में 'बॉल आउट' की तैयारी टीम इंडिया ने कैसे की थी

    आईसीसी टी20 विश्व का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नबंबर 2020 तक किया जाना है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर 2020 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम का पहला मुकाबला इसी दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।

    भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व चैंपियन

    महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीता था। भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर विश्व चैंपियन बनीं थी। वहीं पाकिस्तान की टीम ने साल 2009 में श्रीलंका को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी।