Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 Women’s T20 World Cup 2025: खिताब बचाने उतरेगी भारतीय टीम, आज से शुरू होगा टूर्नामेंट

    विश्व स्तर पर दबदबा बरकरार रखने की कोशिश में जुटे भारत के अगली पीढ़ी के क्रिकेटर शनिवार से शुरू हो रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में उतरेंगे तो उनका लक्ष्य खिताब बरकरार रखने का होगा। भारत को ग्रुप ए में वेस्टइंडीज श्रीलंका और मेजबान मलेशिया के साथ रखा गया है। भारतीय टीम रविवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहला मैच खेलेगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 18 Jan 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया। इमेज- आईसीसी

     पीटीआई, कुआलालंपुर: विश्व स्तर पर दबदबा बरकरार रखने की कोशिश में जुटे भारत के अगली पीढ़ी के क्रिकेटर शनिवार से शुरू हो रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में उतरेंगे तो उनका लक्ष्य खिताब बरकरार रखने का होगा। भारत को ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया के साथ रखा गया है। भारतीय टीम रविवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहला मैच खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ पहला विश्व कप जीता था, जिसके फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी थी। भारत ने 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में यह टूर्नामेंट जीता था। उस टीम में टिटास साधू, श्वेता सेहरावत, पा‌र्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी जैसे खिलाड़ी थे जो सीनियर स्तर पर खेल रहे हैं।

    निकी प्रसाद को सौंपी गई कप्‍तानी

    इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेगी। प्रमुख खिलाड़ियों में तृषा जी शामिल है, जिन्होंने शीर्षक्रम में शानदार प्रदर्शन करके पिछले महीने अंडर 19 विश्व कप में भारत की जीत की नींव रखी थी।

    टीम में स्पिनर पारुनिका सिसोदिया, सोनम यादव और आयुषी शुक्ला भी हैं। शनिवार को पिछली बार सेमीफाइनल खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया का सामना ग्रुप डी में स्काटलैंड से होगा, जबकि 2023 उपविजेता इंग्लैंड की टक्कर आयरलैंड से होगी।

    रविवार को होने वाले अन्य मैचों में समोआ का सामना ग्रुप सी में नाइजीरिया से, ग्रुप डी में बांग्लादेश का सामना नेपाल से, ग्रुप बी में पाकिस्तान का सामना अमेरिका से और ग्रुप सी में न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार-चार के चार समूहों में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और फाइनल दो फरवरी को होगा।

    U19 महिला T20 विश्व कप 2025 ग्रुप

    • ग्रुप ए: भारत, मलेशिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज
    • ग्रुप बी: इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए
    • ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, समोआ, दक्षिण अफ्रीका
    • ग्रुप डी: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, स्कॉटलैंड

    भारतीय टीम

    निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी तृषा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 मैचों का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। फैंस भारत में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: नए घर में हुआ रिंकू सिंह-प्रिया का रिश्‍ता, पिता ने रिश्‍ते पर दिया चौंकाने वाला बयान