U19 World Cup 2024 Schedule: बांग्लादेश के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
मेजबान टीम कोलंबो में टूर्नामेंट के पहले मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और उसने 1999-00 2007-08 2012 2017-18 और 2021-22 सत्र में इसका खिताब अपने नाम किया है। भारत बांग्लादेश आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में है। बांग्लादेश से उसका सामना 14 जनवरी को होगा जबकि अमेरिका और आयरलैंड से क्रमश 18 और 20 जनवरी को मुकाबला होगा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पांच बार की विजेता और गत चैंपियन भारतीय टीम अगले वर्ष होने वाले अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आईसीसी ने शुक्रवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया।
अंडर-19 विश्व कप का आयोजन 13 जनवरी से 4 फरवरी तक श्रीलंका में होगा। इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।मेजबान टीम कोलंबो में टूर्नामेंट के पहले मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और उसने 1999-00, 2007-08, 2012, 2017-18 और 2021-22 सत्र में इसका खिताब अपने नाम किया है।
भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में है। बांग्लादेश से उसका सामना 14 जनवरी को होगा, जबकि अमेरिका और आयरलैंड से क्रमश: 18 और 20 जनवरी को मुकाबला होगा।
2024 के लिए नया 'सुपर सिक्स' प्रारूप
ग्रुप चरण के बाद 12 टीमें सुपर छह चरण में जाएंगी, जहां इन्हें छह-छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन 5 स्थलों पर किया जाएगा। आईसीसी ने नए फॉर्मेट की भी घोषणा कर दी है, जबकि 16 टीमों को शुरू में चार-चार के चार समूहों में बांटा गया है।
पहले आठ के बजाय 12 टीमें दूसरे दौर में क्वालीफाई करेंगी। सुपर सिक्स चरण में छह-छह टीमों के दो समूह होंगे, जिनमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें- बल्ले से Shubman Gill और गेंद से शमी ने दिखाया हिट शो, 27 साल बाद मोहाली में Team India ने AUS के छुड़ाए छक्के
23 दिनों में खेला जाएगा 41 मैच
टूर्नामेंट में 23 दिनों में कुल 41 मैच खेले जाएंगे। आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 30 जनवरी और 1 फरवरी को टूर्नामेंट के उद्घाटन तथा सेमीफाइनल और 4 फरवरी को फाइनल की मेजबानी करेगा। वहीं, अन्य मैच पी सारा ओवल, कोलंबो क्रिकेट क्लब, नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।