Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings में पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों ने टॉप-10 में मारी एंट्री, पंत-रोहित और बाबर को भारी नुकसान

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 03:06 PM (IST)

    ICC Test Rankings रैंकिंग में पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील और बॉलर नोमान अली को तगड़ा फायदा हुआ है। सऊद शकील (753 अंक के साथ) 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाए थे। इसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। वह आईसीसी मेंस बैटिंग रैंकिंग में 3 स्थानों के फायदे के साथ 8वें स्थान पर पहुंचे।

    Hero Image
    ICC Men's Test Rankings: सऊद शकील और नोमान अली को हुआ तगड़ा फायदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Rankings Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में 127 रन से पीटा।

    इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान और शान मसूद ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। गेंद से नोमान अली और साजिद खान ने धमाकेदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी। इस टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी से ईनाम मिला। आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग को जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Men's Test Rankings: सऊद शकील और नोमान अली को हुआ तगड़ा फायदा

    दरअसल, आईसीसी मेंस टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील और बॉलर नोमान अली को तगड़ा फायदा हुआ है। सऊद शकील (753 अंक के साथ) 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाए थे। इसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला।

    वह आईसीसी मेंस बैटिंग रैंकिंग में 3 स्थानों के फायदे के साथ 8वें स्थान पर पहुंचे। स्टीव स्मिथ एक स्थान का नुकसान झेलकर अब 9वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, पंत को भी एक अंक का घाटा हुआ और वह 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गए। पाकिस्तान के बाबर आजम को 4 स्थानों का नुकसान हुआ और वह 16वें पायदान पर है।

    यह भी पढ़ें: PAK vs WI 1st Test: 35 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, वेस्टइंडीज को विशाल अंतर से रौंदकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास

    वहीं, विराट कोहली और शुभमन गिल को 1-1 स्थानों का फायदा मिला है, जबकि रोहित शर्मा एक स्थान का नुकसान झेलकर 43वें पायदान पर मौजूद है।

    ICC Bowler's Rankings में Jasprit Bumrah टॉप पर बरकरार

    जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है। BGT में 32 विकेट लेने के बाद बुमराह 907 अंक तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉलर बने है। अब ताजा आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में उनके पास 908 रेटिंग है। उनसे पीछे पैट कमिंस (841) रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है, जबकि कगिसो रबाडा 837 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

    Noman Ali ने Ravindra Jadeja को पछाड़ा

    वहीं, पाकिस्तान के नोमान अली (761 रेटिंग प्वाइंट्स) के साथ टॉप-10 में पहुंच गए है, जहां उन्होंने मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 'पंजा' खोला था। नोमान अली को 2 स्थानों का फायदा हुआ और वह 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस दौरान रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह 10वें स्थान पर खिसक गए।

    Sajid Khan ने 18 स्थानों की लगाई लंबी छलांग

    पाकिस्तान के साजिद खान (621 रेटिंग प्वाइंट्स) के साथ 18 स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 23 पर पहुंचे है। जोमेल वारिकन (521 रेटिंग प्वाइंट्स) के साथ 12 स्थानों की छलांग लगाकर 41वें पायदान पर पहुंचे है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट हॉल लिया था।

    यह भी पढ़ें: PAK vs WI 1st Test: Sajid Khan की फिरकी, Noman Ali का साथ; पाकिस्‍तान ने ऐसे लिखी विंडीज की हार की पटकथा

    ICC Test Allrounder's Rankings में जडेजा का जलवा कायम

    आईसीसी मेंस टेस्ट ऑलराउंडर्स की टॉप-10 स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। रवींद्र जडेजा (400 रेटिंग प्वाइंट) के साथ नंबर-1 पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन (294 अंक) और बांग्लादेश के मेहदी हसन (263 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर है।