ICC Rankings: Smriti Mandhana ने पहला T20I शतक जड़कर हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग; ऐसा है अन्य खिलाड़ियों का हाल
Smriti Mandhana आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में स्मृति मंधाना को टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार शतक लगाने के बाद वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। शेफाली वर्मा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। लॉरेन बेल गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Rankings Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जमकर गदर काटा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर स्मृति ने तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में 112 रन बनाए। ये उनकी पहली टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी रही।
12 साल बाद उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शतक का सूखा समाप्त किया। उनकी पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20I मैच में 97 रन से मात दी। अब इस मैच के बाद आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में स्मृति मंधाना को फायदा हुआ है।
Smriti Mandhana ने हासिल की T20I करियर की बेस्ट रेटिंग
दरअसल, आईसीसी (ICC) द्वारा जारी ताजा टी20I महिला बल्लेबाज रैंकिंग्स में भारतीय स्टार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में शानदार शतक जड़ने का उन्हें इनाम मिला है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गई हैं।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सीरीज पूरी होने के बाद रैंकिंग्स में फायदा हुआ।
वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज के तौर पर अपनी धाक जमाने वाली मंधाना ने हाल ही में नॉटिंघम में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्होंने पहले टी20I मैच में 112 रन की शानदार पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: USA Cricket में मची उथल-पुथल? बोर्ड को जल्द ही बैन कर सकता है ICC; जानिए पूरा मामला
उनकी इस पारी की वजह से वह एक स्थान ऊपर चढ़कर टी20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनके पास 771 रेटिंग अंक है और वह उन्होंने नई करियर-सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। स्मृति नंबर 1 पर काबिज बेथ मूनी से सिर्फ 23 अंक पीछे रह गई हैं।
शेफाली को भी हुआ फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में 20 रन की पारी खेलने वाली भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को भी फायदा हुआ। शेफाली भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 13वें पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं, उनकी साथी खिलाड़ी हरलीन देओल ने 43 रन की अपनी तेजतर्रार पारी के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से एंट्री की और वह संयुक्त रूप से 86वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो, इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने नॉटिंघम में खेले गए मैच में भारत के तीन विकेट लिए थे। इसके साथ ही दाएं हाथ की गेंदबाज ने दो स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल किया। पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल टी20I गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।