Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Team ODI Ranking: आईसीसी टीम रैंकिंग में पाकिस्तान और इंग्लैंड को भारी नुकसान, साउथ अफ्रीका की बल्ले-बल्ले

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़ गया है। अफ्रीका ने छलांग लगाते हुए वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम एक पायदान लुढ़ककर छठे स्थान पर चली गई है।

    Hero Image
    वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका ने लगाई छलांग। फोटो- रायटर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज जीत के बाद साउथ अफ्रीका आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंच गया है। पहले अफ्रीकी टीम छठे स्थान पर थी। इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से साउथ अफ्रीका को फायदा हुआ है। अफ्रीका अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और पाकिस्तान एक स्थान नीचे खिसक गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़ गया है। अफ्रीका ने छलांग लगाते हुए वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम एक पायदान लुढ़ककर छठे स्थान पर चली गई है।

    इंग्लैंड दौरे पर अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन

    इंग्लैंड दौरे से पहले साउथ अफ्रीका की रेटिंग 98 की थी। दो वनडे मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की रेटिंग 101 हो गई है। पाकिस्तान की रेटिंग 100 है। इसके चलते वह एक स्थान नीचे खिसक गया है। भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर बनी हुई है। भारतीय टीम की रेटिंग 124 है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है।

    10वें स्थान पर है बांग्लादेश

    ताजा जारी हुई आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में श्रीलंका चौथे स्थान पर है। अफगानिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रमश: 7वें, 8वें और 9वें पायदान पर है। बांग्लादेश की टीम 10वें स्थान पर बनी हुई है।

    आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग:-

    • भारत: 124 रेटिंग अंक
    • न्यूजीलैंड: 109 रेटिंग अंक
    • ऑस्ट्रेलिया: 106 रेटिंग अंक
    • श्रीलंका: 103 रेटिंग अंक
    • दक्षिण अफ्रीका: 101 रेटिंग अंक
    • पाकिस्तान: 100 रेटिंग अंक

    साउथ अफ्रीका ने जीती वनडे सीरीज

    गौरतलब हो रैंकिंग में बदलाव साउथ अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हुआ है। 3 मैच की वनडे सीरीज का 2 सितंबर को लीड्स में आगाज हुआ। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए जीत से अपने अभियान का आगाज किया था। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज जीती और एक बड़ा कारनामा कर दिखाया।

    इंग्लैंड में रच दिया इतिहास

    दरअसल, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी कम अंतर से जीत दर्ज की। इससे पहले साल 2000 में केपटाउन में अफ्रीका ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया था। अब लॉर्ड्स में अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में दूसरी करीबी जीत दर्ज की है। साथ ही साल 1998 के बाद से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में पहली वनडे सीरीज जीती।

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: इंग्लैंड ने लगाया हार का 'चौका', दूसरे वनडे में जान लगाने के बाद भी साउथ अफ्रीका से मिली शिकस्त, गंवाई सीरीज

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: अंग्रेजों की घर में डूबी लुटिया, 50 साल बाद इस मैदान पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner